ETV Bharat / state

बस्ती: बीजेपी नेता का छलका दर्द, कहा-कोतवाल और प्रशासन की नीयत साफ नहीं

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शुभ नरायण द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. भाजपा नेता तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर उन्होंने कोतवाल और प्रशासन की कार्रवाई पर सवालियां निशान लगाया है.

etvbharat
बीजेपी नेता राजेन्द्र नाथ.
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 3:08 AM IST

बस्ती: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शुभ नरायण राव सोशल मीडिया पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला थमता नजर नही आ रहा है. भाजपा नेता ने एक्सईएन के खिलाफ तहरीर देने के एक हफ्ते बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोतवाल और प्रशासन की नीयत साफ नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण मैंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जो हुआ नहीं, लेकिन मैं सरकार पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला.

कासगंज : थाईलैंड से लौटा व्यापारी, कोरोना वायरस की जांच को पहुंची डॉक्टरों की टीम

दरअसल, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र नाथ तिवारी ने बीते मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से मुलाकात की थी. उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी थी. तहरीर में इस बात का जिक्र था कि अधिशासी अभियंता शुभ नरायन ने देश के वित्त मंत्री को सब्जी विक्रेता दर्शाते हुए पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में उन्हें भारत सरकार की कंपनियों एलआइसी, भारत पेट्रोलियम, आईडीबीआई बैंक, एयर इंडिया को बेचते हुए दर्शाया गया है. यह सरकारी कर्मचारी सेवा नियमावली के प्रतिकूल है. हालांकि अधिशासी अभियंता ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांग ली थी. वहीं इतने दिन बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर बीजेपी नेता राजेन्द्र नाथ तिवारी का दर्द छलक गया.

अगर कार्रवाई होनी होती तो अब तक हो गयी होती. कोतवाल और पुलिस प्रशासन की नीयत साफ नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि तहरीर देने के अगले दिन कार्रवाई की बात कही गयी थी. एसपी से भी मुलाकात हुई थी. जिस पर उन्होंने कहा था कि मैं सम्भावनाएं तलाश रहा हूं. कुल मिलाकर पुलिस प्रशासन की नियत ठीक नहीं है. एक बीजेपी कार्यकर्ता होने की वजह से वित्त मंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने शिकायत की थी. मैं सरकार पर सवाल खड़ा नही कर सकता.

- राजेन्द्र नाथ, बीजेपी नेता

बस्ती: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शुभ नरायण राव सोशल मीडिया पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला थमता नजर नही आ रहा है. भाजपा नेता ने एक्सईएन के खिलाफ तहरीर देने के एक हफ्ते बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोतवाल और प्रशासन की नीयत साफ नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण मैंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जो हुआ नहीं, लेकिन मैं सरकार पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला.

कासगंज : थाईलैंड से लौटा व्यापारी, कोरोना वायरस की जांच को पहुंची डॉक्टरों की टीम

दरअसल, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र नाथ तिवारी ने बीते मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से मुलाकात की थी. उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी थी. तहरीर में इस बात का जिक्र था कि अधिशासी अभियंता शुभ नरायन ने देश के वित्त मंत्री को सब्जी विक्रेता दर्शाते हुए पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में उन्हें भारत सरकार की कंपनियों एलआइसी, भारत पेट्रोलियम, आईडीबीआई बैंक, एयर इंडिया को बेचते हुए दर्शाया गया है. यह सरकारी कर्मचारी सेवा नियमावली के प्रतिकूल है. हालांकि अधिशासी अभियंता ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांग ली थी. वहीं इतने दिन बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर बीजेपी नेता राजेन्द्र नाथ तिवारी का दर्द छलक गया.

अगर कार्रवाई होनी होती तो अब तक हो गयी होती. कोतवाल और पुलिस प्रशासन की नीयत साफ नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि तहरीर देने के अगले दिन कार्रवाई की बात कही गयी थी. एसपी से भी मुलाकात हुई थी. जिस पर उन्होंने कहा था कि मैं सम्भावनाएं तलाश रहा हूं. कुल मिलाकर पुलिस प्रशासन की नियत ठीक नहीं है. एक बीजेपी कार्यकर्ता होने की वजह से वित्त मंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने शिकायत की थी. मैं सरकार पर सवाल खड़ा नही कर सकता.

- राजेन्द्र नाथ, बीजेपी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.