बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग में व्यापारी विजय बहादुर लहूलुहान हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं.
क्या है मामला
- परशुरामपुर थाना क्षेत्र के करमिया गांव में फायरिंग के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई.
- दरअसल विजय बहादुर खम्हरिया स्थित अपनी सरिया-सीमेंट की दुकान के बाहर बैठे थे.
- इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश श्रंगीनारी की तरफ से दुकान पर आए और उनपर तमंचा तान दिया.
- विजय बहादुर के कुर्सी से उठते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
- फायरिंग के बाद हमलावर हवाई फायर करते हुए वापस श्रंगीनारी की तरफ भाग गए.
- आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
- मेडिकल कॉलेज में विजय बहादुर ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- 11 साल पहले हुई थी हत्या, बच्चे की आत्मा आकर दे रही गवाही!
बताया जा रहा है कि मृतक ने ग्राम प्रधान के काले कारनामों की शिकायत की थी, जिसमें 50 से अधिक आवास फर्जी पाए गए और शासन स्तर से कार्रवाई शुरू हो गई थी. इसी को लेकर प्रधान विजय ने शूटरों को भेजकर शिकायतकर्ता विजय की हत्या करा दी. बता दें कि विजय अभी भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है.