बस्ती: जनपद के नेशनल हाईवे पर बुधवार रात एक रोडवेज बस ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर हरैया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा. वहीं, जिसमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.
जिले के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीवधरपुर के पास हाईवे पर बुधवार देर रात सवारियों से भरी रोडवेज बस ट्रेलर से टकरा गई. इसके बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर एक घर में जा घुसी. जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला और इलाजा के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर वाहनों का आवागमन शुरू करवाया.इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे एसआई कमलेश यादव ने बताया कि एक बस ट्रेलर से टकरा कर घर में घुस गई. जिसमें 16 यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें से 4 की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टर ने की दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में अधेड़ ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार