बस्तीः नगर थाना क्षेत्र में सुलह न करने पर सोमवार को दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में कई लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नगर थाना क्षेत्र के नूरचक्र गांव में रहने वाले बलवंत प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनके गांव के निवासी पिंकू सिंह अपने कई साथियों के साथ आए और उनके घर पर हमला बोल दिया. दबंगो के पास लाठी, डंडा और सरिया था, जिसको लेकर वे सभी बलवंत प्रसाद के परिवार पर टूट पड़े. इस मारपीट में एक महिला का सिर फट गया, जबकि कई अन्य को चोटें आई हैं. बलवंत प्रसाद का कहना है कि जमीन के विवाद में पिंकू और उसके साथियों ने उन पर हमला बोला और उनके हाथ पैर व सिर फोड़ दिए.
पीड़ित ने पुलिस शिकायत में बताया कि पिंकू सिंह के खिलाफ उन्होंने कोर्ट से एक मुकदमा दर्ज करवाया है. इसी मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने को लेकर पिंकू बार-बार उन्हें धमकी दे रहे थे. जब सुलह से उन्होंने मना कर दिया, तो पिंकू दबंगई पर उतारू हो गया और उनके परिवार पर हमला बोल दिया. वहीं, एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि बलवंत प्रसाद की शिकायत पर दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
पढ़ेंः अवैध निर्माण कार्य रोकने गए चौकी इंचार्ज पर पर हमला, गंभीर रूप से घायल