ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी प्रवक्ता का अखिलेश और प्रियंका पर निशाना

बस्ती जनपद के रुधौली विधानसभा के धंसा में रणवीर फाउंडेशन की तरफ से किसान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी और बीजेपी प्रवक्ता एवं प्रदेश मंत्री संजय राय पहुंचे थे. यहां संजय राय ने किसान धरने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी प्रवक्ता संजय राय का अखिलेश और प्रियंका पर निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संजय राय का अखिलेश और प्रियंका पर निशाना
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:05 AM IST

बस्ती : जनपद के रुधौली विधानसभा के धंसा में रणवीर फाउंडेशन की तरफ से किसान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी और बीजेपी प्रवक्ता एवं प्रदेश मंत्री संजय राय पहुंचे थे. यहां संजय राय ने किसान धरने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी किसानों के हित में कृषि बिल लाए. तीन कृषि कानून बनाए जिससे पूरे देश का किसान खुश है. आज उसी क्रम में यहां भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को उस कानून की विशेषता बताने का काम किया है.

बीजेपी प्रवक्ता संजय राय का अखिलेश और प्रियंका पर निशाना

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए सरकार में शामिल कम्युनिस्ट लोगों ने आनंद उठाया. उन सारे लोग के पेट में दर्द रहता है. आगे उनका कहना था कि ये लोग कहीं राफेल के नाम पर विरोध कर आएंगे, कहीं CAA के नाम पर शाहीन बाग में धरना दिलाएंगे. किसान धरने के नाम पर इन लोगों ने देशद्रोहियों को जेलों से छुड़ाने का मांग कर दिया और उनका पोस्टर बैनर लगाने लगे. लेकिन देश का किसान, देश का आम आदमी, नौजवान महिला सब जानते हैं कि मोदी व योगी जी की सरकार किसानों, गरीबों व नौजवानों के हित में काम कर रही है. इसलिए इनकी दाल गलने वाली नहीं है.

अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर संजय राय ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव कि सरकार को गए 3 साल से ज्यादा हो गए. अखिलेश यादव जी को किसी जिले में रैली करते, सभा करते, धरना करते नहीं देखे होंगे. ये लोग छुट्टियां मनाने आए दिन लंदन व विदेश जाते रहते हैं और वह राजनीति का मतलब केवल ट्वीट करना समझते हैं. अखिलेश यादव, प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी ये लोग केवल ट्विटर के माध्यम से राजनीति करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में होने के बावजूद गांव-गांव जाकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होने का काम करती है. अखिलेश यादव, प्रियंका वाड्रा को समझना चाहिए ट्विटर से इस देश के लोग चलने वाले नहीं हैं. लोग उसी के साथ चलेंगे जिस पार्टी के कार्यकर्ता उनके दरवाजे पर जाते हैं उनके सुख-दुख में खड़े रहते हैं.

बस्ती : जनपद के रुधौली विधानसभा के धंसा में रणवीर फाउंडेशन की तरफ से किसान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी और बीजेपी प्रवक्ता एवं प्रदेश मंत्री संजय राय पहुंचे थे. यहां संजय राय ने किसान धरने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी किसानों के हित में कृषि बिल लाए. तीन कृषि कानून बनाए जिससे पूरे देश का किसान खुश है. आज उसी क्रम में यहां भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को उस कानून की विशेषता बताने का काम किया है.

बीजेपी प्रवक्ता संजय राय का अखिलेश और प्रियंका पर निशाना

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यूपीए सरकार में शामिल कम्युनिस्ट लोगों ने आनंद उठाया. उन सारे लोग के पेट में दर्द रहता है. आगे उनका कहना था कि ये लोग कहीं राफेल के नाम पर विरोध कर आएंगे, कहीं CAA के नाम पर शाहीन बाग में धरना दिलाएंगे. किसान धरने के नाम पर इन लोगों ने देशद्रोहियों को जेलों से छुड़ाने का मांग कर दिया और उनका पोस्टर बैनर लगाने लगे. लेकिन देश का किसान, देश का आम आदमी, नौजवान महिला सब जानते हैं कि मोदी व योगी जी की सरकार किसानों, गरीबों व नौजवानों के हित में काम कर रही है. इसलिए इनकी दाल गलने वाली नहीं है.

अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर संजय राय ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव कि सरकार को गए 3 साल से ज्यादा हो गए. अखिलेश यादव जी को किसी जिले में रैली करते, सभा करते, धरना करते नहीं देखे होंगे. ये लोग छुट्टियां मनाने आए दिन लंदन व विदेश जाते रहते हैं और वह राजनीति का मतलब केवल ट्वीट करना समझते हैं. अखिलेश यादव, प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी ये लोग केवल ट्विटर के माध्यम से राजनीति करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में होने के बावजूद गांव-गांव जाकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होने का काम करती है. अखिलेश यादव, प्रियंका वाड्रा को समझना चाहिए ट्विटर से इस देश के लोग चलने वाले नहीं हैं. लोग उसी के साथ चलेंगे जिस पार्टी के कार्यकर्ता उनके दरवाजे पर जाते हैं उनके सुख-दुख में खड़े रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.