बस्ती : जिले की लोकसभा सीट से एक बार चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है, सांसद ने मीडिया से बात करते हुएबसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहाकि वो अपना और अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए सपा से गठबंधन किया है, सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि जीरो से अगर जीरो का गुणा करेंगे तो परिणाम भी शून्य ही आएगा, कहा कि मायावती जी चोकीदार लिखने वाली जनता पर सवालिया निशान खड़ा कर रही जो ये साबित करता है कि मायावती देश और प्रदेश की जनता को अपमानित कर रही है.
वहीं शत्रुध्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा शत्रुघ्न को पार्टी ने चुनाव लड़ाने लायक नहीं समझा, इस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला, वो अब कही भी जाये उन्हें उससे कोई मतलब नहीं, फिल्मी सितारों को बीजेपी के टिकट परचुनाव लड़ने को लेकर कहा कि ये पार्टी के आला कमान का फैंसला है. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के गरीब परिवार को 72 हजार देने की घोषणा की है जिसे जनता समझती है कि राहुल जो बोल रहे वो कर पाएंगे या नहीं.
सांसद हरीश ने कहा कि उन्होंने अपने पांचसाल के कार्यकाल में गरीब से लेकर हर वर्ग के लिए विकासके कार्य किये है, और उन्हें लगता है कि जनता उनके कामों का आकलन कर के ही वोट करेगी, क्योंकि उनके पहले के जितने भी सांसद हुए वो सिर्फ जनता का वोट लेकर गायब हो गए.