ETV Bharat / state

बस्ती में बोले सांसद जितवा दो, विश्वविधालय बनवाउंगा - congress

बस्ती लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर सांसद हरीश द्विवेदी को लोकसभा में उम्मीदवार बनाया है. सांसद हरीश द्विवेदी ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जीरो से जीरो का गुणा करेंगे तो परिणाम शून्य ही आएगा.

बस्ती में बोले सांसद जितवा दो, विश्वविधालय बनवाउंगा
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 3:56 AM IST

बस्ती : जिले की लोकसभा सीट से एक बार चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है, सांसद ने मीडिया से बात करते हुएबसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहाकि वो अपना और अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए सपा से गठबंधन किया है, सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि जीरो से अगर जीरो का गुणा करेंगे तो परिणाम भी शून्य ही आएगा, कहा कि मायावती जी चोकीदार लिखने वाली जनता पर सवालिया निशान खड़ा कर रही जो ये साबित करता है कि मायावती देश और प्रदेश की जनता को अपमानित कर रही है.

वहीं शत्रुध्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा शत्रुघ्न को पार्टी ने चुनाव लड़ाने लायक नहीं समझा, इस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला, वो अब कही भी जाये उन्हें उससे कोई मतलब नहीं, फिल्मी सितारों को बीजेपी के टिकट परचुनाव लड़ने को लेकर कहा कि ये पार्टी के आला कमान का फैंसला है. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के गरीब परिवार को 72 हजार देने की घोषणा की है जिसे जनता समझती है कि राहुल जो बोल रहे वो कर पाएंगे या नहीं.

मीडिया से सांसद हरीश द्विवेदी ने की बातचीत.

सांसद हरीश ने कहा कि उन्होंने अपने पांचसाल के कार्यकाल में गरीब से लेकर हर वर्ग के लिए विकासके कार्य किये है, और उन्हें लगता है कि जनता उनके कामों का आकलन कर के ही वोट करेगी, क्योंकि उनके पहले के जितने भी सांसद हुए वो सिर्फ जनता का वोट लेकर गायब हो गए.

बस्ती : जिले की लोकसभा सीट से एक बार चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है, सांसद ने मीडिया से बात करते हुएबसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहाकि वो अपना और अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए सपा से गठबंधन किया है, सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि जीरो से अगर जीरो का गुणा करेंगे तो परिणाम भी शून्य ही आएगा, कहा कि मायावती जी चोकीदार लिखने वाली जनता पर सवालिया निशान खड़ा कर रही जो ये साबित करता है कि मायावती देश और प्रदेश की जनता को अपमानित कर रही है.

वहीं शत्रुध्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा शत्रुघ्न को पार्टी ने चुनाव लड़ाने लायक नहीं समझा, इस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला, वो अब कही भी जाये उन्हें उससे कोई मतलब नहीं, फिल्मी सितारों को बीजेपी के टिकट परचुनाव लड़ने को लेकर कहा कि ये पार्टी के आला कमान का फैंसला है. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के गरीब परिवार को 72 हजार देने की घोषणा की है जिसे जनता समझती है कि राहुल जो बोल रहे वो कर पाएंगे या नहीं.

मीडिया से सांसद हरीश द्विवेदी ने की बातचीत.

सांसद हरीश ने कहा कि उन्होंने अपने पांचसाल के कार्यकाल में गरीब से लेकर हर वर्ग के लिए विकासके कार्य किये है, और उन्हें लगता है कि जनता उनके कामों का आकलन कर के ही वोट करेगी, क्योंकि उनके पहले के जितने भी सांसद हुए वो सिर्फ जनता का वोट लेकर गायब हो गए.
Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

बीजेपी सांसद की माया वाणी

बस्ती लोकसभा सीट से एक बार चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी साँसद हरीश द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है, सांसद ने बसपा सुप्रीमो मायावती को कहा कि वो अपना और अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए सपा से गठबंधन किया है, सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि जीरो से अगर ज़ीरो का गुणा करेंगे तो परिणाम भी शून्य ही आएगा, कहा कि मायावती जी चोकीदार लिखने वाली जनता पर सवालिया निशान खड़ा कर रही जो ये साबित करता है कि मायावती देश और प्रदेश की जनता को अपमानित कर रही है, सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के गरीब परिवार को 72 हज़ार देने की घोषणा की है जिसे जनता समझती है कि राहुल जो बोल रहे वो कर पाएंगे या नही, 

बीजेपी के पुराने साथी हो चुके शत्रुघन सिन्हा भाजपा से बगावत करके को कांग्रेस जॉइन करने वाले है मगर बीजेपी ने शत्रुघन सिन्हा को टिकट क्यों नही दिया जिस वजह से शत्रुघन नाराज हो गए इसका खुलासा बस्ती के सांसद हरीश ने किया, सांसद ने कहा कि शत्रुघन जी को पार्टी ने चुनाव लड़ाने लायक नही समझा इस वजह से उन्हें टिकट नही मिला, वो अब कही भी जाये उन्हें उससे कोई मतलब नही, फिल्मी सितारों को बीजेपी के टिकट पर  चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि ये पार्टी के आला कमान का फैंसला है,



Body:

 
सांसद हरीश ने कहा कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में गरीब से लेकर हर वर्ग के लिए विकाश के कार्य किये है, और उन्हें लगता है कि जनता उनके कामो का आकलन कर के ही वोट करेगी क्यों उनके पहले के जितने भी सांसद हुए वो सिर्फ जनता का वोट लेकर गायब हो गए, कहा कि सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी जातिगत आधार पर लड़ाई लड़ते है और भोली भाली जनता के वोट को रुपए देकर अपने पक्छ में करते है जिसे वो किसी भी कीमत पर होने नही देंगे, सांसद ने कहा कि अगर इससे बार जनता उन्हें लोकसभा में भेजती है तो वे बस्ती के छात्रों छात्राओ के लिए यूनिवर्सिटी बनवाएंगे, क्यों कि बस्ती में अभी तक एक भी यूनिवर्सिटी नही है जिस वजह से यहां के स्टूडेंट को बाहर के जिलों में जाना पड़ता है, 

सांसद हरीश द्विवेदी के सामने सबसे बड़ी चुनोती है कि उन्हें विपक्च के साथ साटन पार्टी के विभीषणों से भी लड़ना है, क्यों कि बस्ती के दो बीजेपी विधायक सांसद की खुलकर खिलाफत करते है, सदर विधायक दयाराम चौधरी और कप्तानगंज विधायक सीपी शुक्ला सांसद में किसी भी कार्यक्रम में नजर नही आते, दोनों बी विधायक विपरीत धारा में बह रहे, आज भी जब जिले के 5 में से 3 ही विधायक पहुचे तो सांसद से सवाल हुआ तो वे विधायको का बचाव करते नजर आए और कहा कि उनकी शुभकामना मेरे साथ है, कही व्यस्त होने के कारण दोनों विधायक नही आ सके होंगे,


बस्ती यूप


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.