ETV Bharat / state

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा, बिहार में 35 से ज्यादा सीटें जीतकर देगी जनता

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 4:57 PM IST

बीजेपी प्रभारी और बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हो सकता है नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आने वाले कुछ दिनों में स्वयं मुख्यमंत्री न रह जाएं, क्योंकि उनके एलायंस को 2 से 3 विधायक ही कम पड़ रहे हैं.

बातचीत करते बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी
बातचीत करते बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी

बस्ती : बीजेपी सांसद हरीश दिवेदी ने बिहार बीजेपी का सह प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि पार्टी समय-समय पर संगठन का पुनर्गठन करती रहती है. उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विपक्ष का चेहरा बनने के सवाल पर बिहार बीजेपी प्रभारी और बस्ती सांसद हरीश दिवेदी ने कहा कि हो सकता है नीतीश कुमार आने वाले कुछ दिनों में स्वयं मुख्यमंत्री न रह जाएं, क्योंकि उनके एलायंस को 2 से 3 विधायक ही कम पड़ रहे हैं.

वहीं जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन पर बिहार बीजेपी के सह प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी सपा, बसपा का एलाएंस हुआ था तो पॉलिटिकल पंडितों ने कहा था कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. एलायंस दलों का हुआ है. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आई. केंद्र में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान हो इस दिशा में जो भी प्रयास होगा हम लोग करेंगे. निश्चित रूप से बिहार की जनता, आम जनमानस, गरीब, मजदूर सब लोगों ने मन बनाया है कि देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनाना है. इसलिए बिहार की जनता 35 से ज्यादा लोकसभा सीट जीत कर देगी.

बातचीत करते बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी

आम जनता खास कर गरीब समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. देश भर में तमाम एसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, सपना देखना सबका अधिकार है, लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नीतीश और अखिलेश के पोस्टर वायरल, मायावती बोलीं सावधान रहें

बस्ती : बीजेपी सांसद हरीश दिवेदी ने बिहार बीजेपी का सह प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि पार्टी समय-समय पर संगठन का पुनर्गठन करती रहती है. उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विपक्ष का चेहरा बनने के सवाल पर बिहार बीजेपी प्रभारी और बस्ती सांसद हरीश दिवेदी ने कहा कि हो सकता है नीतीश कुमार आने वाले कुछ दिनों में स्वयं मुख्यमंत्री न रह जाएं, क्योंकि उनके एलायंस को 2 से 3 विधायक ही कम पड़ रहे हैं.

वहीं जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन पर बिहार बीजेपी के सह प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी सपा, बसपा का एलाएंस हुआ था तो पॉलिटिकल पंडितों ने कहा था कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. एलायंस दलों का हुआ है. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आई. केंद्र में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान हो इस दिशा में जो भी प्रयास होगा हम लोग करेंगे. निश्चित रूप से बिहार की जनता, आम जनमानस, गरीब, मजदूर सब लोगों ने मन बनाया है कि देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनाना है. इसलिए बिहार की जनता 35 से ज्यादा लोकसभा सीट जीत कर देगी.

बातचीत करते बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी

आम जनता खास कर गरीब समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. देश भर में तमाम एसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, सपना देखना सबका अधिकार है, लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नीतीश और अखिलेश के पोस्टर वायरल, मायावती बोलीं सावधान रहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.