बस्ती: यूपी की राजनीति में हमेशा से जाति हावी रही है. किसी चुनाव में दलित तो किसी में ओबीसी जातियों को रिझाने का काम होता रहा है. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी दलों के निशाने पर ब्राह्मण हैं. ब्राह्मण वोटर्स को लेकर रूधौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने टिप्पणी की है. बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने कहा कि सभी पार्टियों को अपनी तरह से राजनीति करने का अधिकार है. रही बात ब्राह्मणों की तो ब्राह्मणों की मर्जी चाहे जिसकी तरफ जाएं. हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनानी है.
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर ब्राह्मण वोटों के लिए सियासी संग्राम छिड़ गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए 'ब्राह्मण सम्मेलन' कराने का पासा फेंका है तो सपा भगवान परशुराम के वैभव की वापसी की बात कर रही है. कांग्रेस और भाजपा को भी ब्राह्मण वोटर्स छिटकने का डर है. वहीं ब्राह्मण वोटर्स को लेकर रूधौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने टिप्पणी की है.
इसे भी पढ़ें:- UP Board Result 2021: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देख सकते हैं नतीजे
दरअसल, ब्लॉक प्रमुख चुनाव खत्म होने के बाद ब्लॉक प्रमुखों के स्वागत का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को सल्तौवा गोपालपुर ब्लॉक की प्रमुख गीता देवी और उनके प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह ने ब्लॉक परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इसके अलावा जीते हुए बीडीसी को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए डेस्क बनाई गई थी, जिससे वह सरकार की योजनाओं के बारे में जान सकें. सम्मान समारोह में रूधौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय जायसवाल भी पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी पार्टियोें को अपनी तरह से राजनीति करने का अधिकार है. रही बात ब्राह्मणों की तो ब्राह्मणों की मर्जी चाहे वह जिसकी तरफ जाएं. हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनानी है.
बीजेपी विधायक संजय जायसवाल कहा कि हमारा ध्यान ब्राह्मणों की तरफ नहीं है बल्कि हमारा ध्यान सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत पर है. विधायक ने कहा कि ब्राह्मण बीजेपी से नाराज हैं तो वो उनकी सोच है. उनका अधिकार भी है कि वो किस दल के साथ जाना चाहते हैं. हम भी सरकार के काम और पार्टी की विचार धारा को लेकर हर जाति के लोगों के पास जा रहे हैं. बीजेपी विधायक ने दावा किया कि ब्राह्मण बीजेपी के साथ हैं और पूरे विश्वास के साथ वो बीजेपी का समर्थन करेंगे.