बस्ती: देश में 'हम दो हमारे दो' के नारे को कानून का रूप देने की चर्चा बड़ी तेजी से बढ़ रही है, इसको लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं. बीजेपी के सांसद और विधायक जनसंख्या वृद्धि के लिए सीधे मुसलमानों को दोषी बता रहे हैं. विधायक राघवेंद्र सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से मुसलमानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं लोगों की वजह ने सारी अराजकता फैली है. साथ ही जनसंख्या असंतुलन मुसलमानों ने ही बढ़ाया है.
डुमरियागंज से विधायक और हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि-
- हिन्दुओं के लिए एक पत्नी दो बच्चे के बाद नसबंदी की प्रक्रिया है.
- मुसलमानों के मजहब में नसबंदी की प्रकिया नहीं है क्या.
- हिन्दू धर्म में भी गीता, रामायण और किसी धार्मिक किताब में नसबंदी का जिक्र नहीं है.
- कोई व्यक्ति दो से ज्यादा बच्चे पैदा करता है तो उसकी सभी सरकारी सुविधाएं वापस ले लेनी चाहिए.
- अधिक बच्चे पैदा करने से व्यक्ति से मतदान का अधिकार भी छीन लेना चाहिए.
- जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी धर्मों के लोगों के लिए होगा.
- बेतहाशा जनसंख्या बढ़ने पर देश का विकास अवरुद्ध हो रहा है.
- चीन जैसे देश ने कानून बनाकर जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाया है.
- जब चीन जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण कर सकती है तो हमारा देश क्यों नहीं कर सकता.
- जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ी समस्या पैदा होगी.