ETV Bharat / state

बस्ती: बीजेपी विधायक ने सपा के पूर्व विधायक पर की अभद्र टिप्पणी

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 5:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया कस्बे में सपा सरकार के समय में 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब बंद हो गया. इस मामले पर मीडिया ने भाजपा विधायक अजय सिंह से सवाल किया, तो उन्होंने सपा के तत्कालीन विधायक पर अभद्र टिप्पणी कर दी.

etv bharat
बीजेपी विधायक अजय सिंह.

बस्ती: जनपद के हरैया में सपा सरकार में शुरू हुए 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य ठप है. इस खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया. इसके बाद यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. इस बारे में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने सवाल पर सीधे सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह पर जमकर हमला किया.

100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य ठप.

100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य बंद
महिला स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सपा सरकार के समय में शुरू हुआ 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य बंद हो गया है. सपा सरकार में पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने हरैया को महिला अस्पताल की सौगात दी थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद से ही बजट के अभाव में धीरे-धीरे काम रुक गया.

60 फीसदी काम के बाद अब तक बजट नहीं मिला, जबकि काम 2018 में ही पूरा हो जाना था. जिला अधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के सरकार को उपभोग प्रमाण पत्र भेजने के करीब 1 साल बाद भी रकम नहीं मिलने पर ठेकेदार ने भी काम से हाथ खड़े कर दिए है. इससे क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को झटका लग गया है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: जिला अस्पताल में बढ़ रहा नवजात शिशुओं की मौत का आंकड़ा

भाजपा विधायक ने सपा पूर्व विधायक पर साधा निशाना
निर्माण कार्य बंद होने पर जब स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह से सवाल किया गया तो वह गुस्से से तिलमिला गए. उन्होंने सपा के पूर्व विधायक राज किशोर सिंह पर जमकर निशाना साधा. भाजपा विधायक ने कहा कि अस्पताल के बजट के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा. इसके लिए मंत्री से बात भी हुई है, जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा.

भाजपा विधायक ने पूर्व मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की योजना थी. उन्होंने कहा कि सपा ने सिर्फ शिलान्यास करा दिया था, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाला धन नाम मात्र का दिया गया. बीजेपी सरकार में अस्पताल का काम हुआ है.

भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि हरैया की चिंता मुझसे ज्यादा किसी को नहीं होगी. साथ ही उन्होंने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा विधायक अपना पैसा लगाकर अस्पताल का काम पूरा करवा दिया होता.

बस्ती: जनपद के हरैया में सपा सरकार में शुरू हुए 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य ठप है. इस खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया. इसके बाद यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. इस बारे में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने सवाल पर सीधे सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह पर जमकर हमला किया.

100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य ठप.

100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य बंद
महिला स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सपा सरकार के समय में शुरू हुआ 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य बंद हो गया है. सपा सरकार में पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने हरैया को महिला अस्पताल की सौगात दी थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद से ही बजट के अभाव में धीरे-धीरे काम रुक गया.

60 फीसदी काम के बाद अब तक बजट नहीं मिला, जबकि काम 2018 में ही पूरा हो जाना था. जिला अधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के सरकार को उपभोग प्रमाण पत्र भेजने के करीब 1 साल बाद भी रकम नहीं मिलने पर ठेकेदार ने भी काम से हाथ खड़े कर दिए है. इससे क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को झटका लग गया है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: जिला अस्पताल में बढ़ रहा नवजात शिशुओं की मौत का आंकड़ा

भाजपा विधायक ने सपा पूर्व विधायक पर साधा निशाना
निर्माण कार्य बंद होने पर जब स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह से सवाल किया गया तो वह गुस्से से तिलमिला गए. उन्होंने सपा के पूर्व विधायक राज किशोर सिंह पर जमकर निशाना साधा. भाजपा विधायक ने कहा कि अस्पताल के बजट के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा. इसके लिए मंत्री से बात भी हुई है, जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा.

भाजपा विधायक ने पूर्व मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की योजना थी. उन्होंने कहा कि सपा ने सिर्फ शिलान्यास करा दिया था, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाला धन नाम मात्र का दिया गया. बीजेपी सरकार में अस्पताल का काम हुआ है.

भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि हरैया की चिंता मुझसे ज्यादा किसी को नहीं होगी. साथ ही उन्होंने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा विधायक अपना पैसा लगाकर अस्पताल का काम पूरा करवा दिया होता.

Intro:बस्ती न्यूज़ रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती: जनपद के हरैया में समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू हुए 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य ठप होने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से चलने के बाद यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं जब हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह से अस्पताल का काम रुकने पर सवाल किया गया तो उन्होंने सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरैया के पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह पर हमला करते हुए राजनीति के मर्यादा को ही लांघ दिया.

महिला अस्पताल पर पूछे गए सवाल पर झल्लाए बीजेपी विधायक अजय सिंह ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा की इस महिला अस्पताल में राज किशोर सिंह के बाप का पैसा नहीं लगा है. अगर योजना उनकी है तो जो पैसा बाकी है उसको देकर काम पूरा करवा दें.




Body:दरअसल महिला स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सपा सरकार के समय में शुरू हुआ 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य बंद हो गया है. सपा सरकार में पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह हरैया को महिला अस्पताल की सौगात दी थी. लेकिन सरकार बदलने के बाद से ही बजट के अभाव में धीरे-धीरे काम रुक गया. 60 फ़ीसदी काम के बाद अब तक बजट नहीं मिला जबकि काम 2018 में ही पूरा हो जाना था. धनाभाव के चलते जिला अधिकारी सहित कार्यदाई संस्था के सरकार को उपभोग प्रमाण पत्र भेजने के करीब 1 साल बाद भी रकम नहीं मिलने पर ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए. इससे क्षेत्रवासियों के उम्मीदों को झटका लगा है.

हरैया कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर मई 2016 में सूबे के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने करीब 40 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले महिला अस्पताल का शिलान्यास किया था. वहीं अब सवाल पूछने पर स्थानीय विधायक अजय सिंह को गुस्सा आ रहा है.

विधायक ने कहा कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अस्पताल के लिए बजट आ जाए इसके लिए मंत्री से बात भी हुई है, जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि काम की गुणवत्ता की जांच भी समय-समय पर की गई थी. विधायक ने पूर्व मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि यह योजना उनके बाप की नहीं है, यह केंद्र सरकार की योजना थी और केंद्र में मोदी जी की सरकार थी. उन्होंने कहा कि सपा ने सिर्फ शिलान्यास करा दिया था लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से धन मिलना था वह नाम मात्र का दिया गया. जितना भी काम हुआ आज बीजेपी सरकार में हुआ है. हम लगभग 16 करोड रुपए इसके लिए लेकर आए.

विधायक ने कहा कि हरैया की चिंता मुझसे ज्यादा किसी को नहीं होगी. ऐसी तमाम योजना है जो पाइप लाइन में है जो हरैया क्षेत्र के लिए होंगे लेकिन सब धीरे-धीरे अपने सिस्टम से होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग अस्पताल को अपना बताते हैं. वह पैसा लगाकर काम पूरा करवा दिया होता. सिर्फ कहने के लिए कोई कुछ भी कह सकता है.

बीजेपी विधायक इस टिप्पणी का पलटवार हालांकि अभी तक राजकिशोर सिंह की तरफ से नहीं आया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में अजय सिंह ने राजकिशोर सिंह को हराया था. जनपद में दोनों को एक दूसरे का बड़ा राजनीतिक विरोधी माना जाता है. अब देखना यह है कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल का काम पूरा करके जनता के लिए कब शुरू किया जाता है.

बाइक..... अजय सिंह, बीजेपी विधायक, हरैया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.