ETV Bharat / state

बस्ती: बीजेपी विधायक के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे फरियादी - विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल

सीएम योगी अपने विधायकों को ये निर्देश देते-देते थक चुके हैं कि वह फरियादियों के साथ मानवीय व्यवहार करें. लेकिन बस्ती के विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के आरामतलबी का आलम ये है कि वो चारपाई पर पसरे हैं और फरियादी हाथ जोड़े खड़े हैं.

बीजेपी विधायक के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे फरियादी.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 7:26 PM IST

बस्ती: जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव में विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल फरियाद सुनने पहुंचे थे. बताया जा रहा है जिस घर की यह फोटो है वो दलित परिवार है और विधायक जी यहां आने के बाद एक चारपाई मंगाई और लेट गए, जबकि उनके सामने हाथ जोड़कर महिलाएं खड़ी थी. विधायक की इस करतूत की चर्चा जोरों पर है.

बीजेपी विधायक के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे फरियादी.

क्या है मामला

  • विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल एक गांव में फरियाद सुनने पहुंचे थे.
  • यहां आने के बाद विधायक ने एक चारपाई मंगाई और लेट गए, जबकि फरियादी उनके सामने हाथ जोड़े खड़े थे.
  • विधायक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
  • ये वही नेता है जो चुनाव के वक़्त इसी जनता के सामने हाथ जोड़ते नहीं थकते थे.
  • जब नेता जी जनता के वोट से विधायक बन गए तो आज उनके तेवर कुछ ऐसे हैं.
  • अगर एक नेता अपने क्षेत्र की जनता के सामने इस तरह से पेश आयेगा तो ये नेता उनके दुख को कैसे दूर करेंगे.

बीजेपी जैसी पार्टी में ऐसे कृत्य की कोई जगह नहीं है. हमे जनता के प्रति आदर सिखाया जाता है. विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल अगर जनता का सम्मान नही करेंगे, तो जिस जनता ने उन्हें विधायक बनाया है वही उन्हें उखाड़ भी सकती है.

- अभिनव उपाध्याय, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति, बीजेपी

बस्ती: जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव में विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल फरियाद सुनने पहुंचे थे. बताया जा रहा है जिस घर की यह फोटो है वो दलित परिवार है और विधायक जी यहां आने के बाद एक चारपाई मंगाई और लेट गए, जबकि उनके सामने हाथ जोड़कर महिलाएं खड़ी थी. विधायक की इस करतूत की चर्चा जोरों पर है.

बीजेपी विधायक के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे फरियादी.

क्या है मामला

  • विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल एक गांव में फरियाद सुनने पहुंचे थे.
  • यहां आने के बाद विधायक ने एक चारपाई मंगाई और लेट गए, जबकि फरियादी उनके सामने हाथ जोड़े खड़े थे.
  • विधायक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
  • ये वही नेता है जो चुनाव के वक़्त इसी जनता के सामने हाथ जोड़ते नहीं थकते थे.
  • जब नेता जी जनता के वोट से विधायक बन गए तो आज उनके तेवर कुछ ऐसे हैं.
  • अगर एक नेता अपने क्षेत्र की जनता के सामने इस तरह से पेश आयेगा तो ये नेता उनके दुख को कैसे दूर करेंगे.

बीजेपी जैसी पार्टी में ऐसे कृत्य की कोई जगह नहीं है. हमे जनता के प्रति आदर सिखाया जाता है. विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल अगर जनता का सम्मान नही करेंगे, तो जिस जनता ने उन्हें विधायक बनाया है वही उन्हें उखाड़ भी सकती है.

- अभिनव उपाध्याय, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति, बीजेपी

Intro:बस्ती: सीएम योगी अपने विधायकों को ये निर्देश देते-देते थक चुके हैं कि वह फरियादियों के साथ मानवीय व्यवहार करें. लेकिन उसके बाद भी कुछ ऐसे नेता हैं जो फरियादियों से ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वे उनके गुलाम हों.

ऐसा ही एक नजारा बस्ती जनपद में देखने को मिला, जहां विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के आरामतलबी का आलम ये है कि वो चारपाई पर पसरे हैं और फरियादी हाथ बांधे खड़े हैं.

Body:ये तस्वीरें बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की हैं. जहां एक गांव में विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल फरियाद सुनने पहुंचे थे. बताया जा रहा है जिस घर की यह फोटो है वो दलित परिवार है और विधायक जी यहां आने के बाद एक चारपाई मंगाई और लेट गए, जब कि उनके सामने हाथ जोड़कर महिलाएं खड़ी थी जो योगी के इस आरामतलबी विधायक को अपनी फरियाद सुना रही थी. विधायक की इस करतूत ने मानवता को शर्मसार करके रख दिया. दरअसल फरियादी विधायक के सामने जमीन पर बैठ कर अपनी फरियाद करते रहे और इस दौरान विधायक चारपाई पर ही लेटे रहे.

विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल का दिल एक बार भी नहीं पसीजा कि वह इन लोगों को उठाकर कुर्सी पर बैठने के लिए कह दे. वहीं विधायक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये वही नेता है जो चुनाव के वक़्त इसी जनता के सामने हाथ जोड़ते नही थकते थे और जब नेता जी जनता के वोट से विधायक बन गए तो आज उनके तेवर कुछ ऐसे है, अगर एक नेता अपने छेत्र की जनता के सामने इस तरह से पेश आयेगी तो ये नेता उनके दुख को कैसे दूर करेंगे और उनकी जरूरत को कैसे पूरा करते होंगे साफ समझा जा सकता है.


बस्ती यूपीConclusion:इस बाबत बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अभिनव उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी जैसी पार्टी में ऐसे कृत्य की कोई जगह नही है. हमे जनता के प्रति आदर सिखया जाता है. उन्होंने कहा कि विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल अगर जनता का सम्मान नही करेंगे तो जिस जनता ने उन्हें विधायक बनाया है वही उन्हें उखाड़ भी सकती है.

बाइट- अभिनव उपाध्याय...... सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति, बीजेपी

रिपोर्ट: प्रशांत सिंह
बस्ती
9161087094
8317019190

Last Updated : Jun 18, 2019, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.