बस्ती: जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव में विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल फरियाद सुनने पहुंचे थे. बताया जा रहा है जिस घर की यह फोटो है वो दलित परिवार है और विधायक जी यहां आने के बाद एक चारपाई मंगाई और लेट गए, जबकि उनके सामने हाथ जोड़कर महिलाएं खड़ी थी. विधायक की इस करतूत की चर्चा जोरों पर है.
क्या है मामला
- विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल एक गांव में फरियाद सुनने पहुंचे थे.
- यहां आने के बाद विधायक ने एक चारपाई मंगाई और लेट गए, जबकि फरियादी उनके सामने हाथ जोड़े खड़े थे.
- विधायक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
- ये वही नेता है जो चुनाव के वक़्त इसी जनता के सामने हाथ जोड़ते नहीं थकते थे.
- जब नेता जी जनता के वोट से विधायक बन गए तो आज उनके तेवर कुछ ऐसे हैं.
- अगर एक नेता अपने क्षेत्र की जनता के सामने इस तरह से पेश आयेगा तो ये नेता उनके दुख को कैसे दूर करेंगे.
बीजेपी जैसी पार्टी में ऐसे कृत्य की कोई जगह नहीं है. हमे जनता के प्रति आदर सिखाया जाता है. विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल अगर जनता का सम्मान नही करेंगे, तो जिस जनता ने उन्हें विधायक बनाया है वही उन्हें उखाड़ भी सकती है.
- अभिनव उपाध्याय, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति, बीजेपी