ETV Bharat / state

बस्ती में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, 2 गिरफ्तार - भाजपा नेता को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बीजेपी नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद भाजपा नेताओं और आम लोगों ने कोतवाली के बाहर पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया.

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 4:24 PM IST

बस्ती: जिले के एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी 'कबीर' की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया.

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या.

दरअसल, बुधवार को शहर के मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी 'कबीर' को गोली मार दी गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कबीर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में भाजपा नेता कबीर की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया.

पुलिस की गाड़ी पर पथराव
भाजपा नेताओं और आम लोगों ने कोतवाली के बाहर पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर मामला शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्‍मेदार बताया है. बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पहुंचे. हमलावरों ने कबीर का पैर छुआ और सीने में ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दी, जिससे कबीर सड़क पर ही गिर पड़े.

घटना के बाद स्थानीय लोगों आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में भाजपा नेता कबीर की मौत हो गई.

घटना के बाद एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया. वहीं दूसरा युवक भागते समय पिकौरा शिव गुलाम मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में घुस गया, जिसे भीड़ ने दबोच लिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिला अस्पताल मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है.

बस्ती: जिले के एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी 'कबीर' की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया.

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या.

दरअसल, बुधवार को शहर के मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी 'कबीर' को गोली मार दी गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कबीर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में भाजपा नेता कबीर की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया.

पुलिस की गाड़ी पर पथराव
भाजपा नेताओं और आम लोगों ने कोतवाली के बाहर पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर मामला शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्‍मेदार बताया है. बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पहुंचे. हमलावरों ने कबीर का पैर छुआ और सीने में ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दी, जिससे कबीर सड़क पर ही गिर पड़े.

घटना के बाद स्थानीय लोगों आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में भाजपा नेता कबीर की मौत हो गई.

घटना के बाद एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया. वहीं दूसरा युवक भागते समय पिकौरा शिव गुलाम मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में घुस गया, जिसे भीड़ ने दबोच लिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिला अस्पताल मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव बस्ती यूपी मो- 9889557333 स्लग- बीजेपी नेता की सरेआम हत्या एंकर-: जिले के एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी कबीर को बुधवार को शहर के मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में गोली मार दी गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कबीर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय कबीर की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं व आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया है। कोतवाली के बाहर पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर मामला शांत कराया, आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्‍मेदार बताया है। बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पहुंचे। हमलावरों ने कबीर का पैर छुआ और सीने में ताबड़तोड़ दो गोली दाग दी, जिससे कबीर सडक पर ही गिर पड़ा और स्थानीय लोगो ने आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुचे, जब तक लोग कुछ समझ पाते एक युवक ने तमंचे से कबीर पर फायर कर दिया। कबीर ने बचने की कोशिश की तो गोली उनके हाथ को छूते हुए सीने में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े।


Body:एक युवक मौके पर ही पकड़ा गया। दूसरा भागते समय पिकौरा शिव गुलाम मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में घुस गया, जिसे भीड़ ने दबोच लिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भीड़ को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अस्पताल मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.