बस्ती: जिले के एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी 'कबीर' की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया.
दरअसल, बुधवार को शहर के मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी 'कबीर' को गोली मार दी गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कबीर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में भाजपा नेता कबीर की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया.
पुलिस की गाड़ी पर पथराव
भाजपा नेताओं और आम लोगों ने कोतवाली के बाहर पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर मामला शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है. बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पहुंचे. हमलावरों ने कबीर का पैर छुआ और सीने में ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दी, जिससे कबीर सड़क पर ही गिर पड़े.
घटना के बाद स्थानीय लोगों आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में भाजपा नेता कबीर की मौत हो गई.
घटना के बाद एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया. वहीं दूसरा युवक भागते समय पिकौरा शिव गुलाम मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में घुस गया, जिसे भीड़ ने दबोच लिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिला अस्पताल मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है.