ETV Bharat / state

बस्ती में पहुंची बीजेपी की जन विश्वास यात्रा, लखनऊ में जेपी नड्डा करेंगे समापन

बस्ती में शनिवार को बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पहुंची. इस यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. रविवार को इस यात्रा का समापन लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा.

बस्ती बीजेपी जन विश्वास यात्रा
बस्ती बीजेपी जन विश्वास यात्रा
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:47 PM IST

बस्ती: बलिया से बीजेपी की जन विश्वास यात्रा ने शनिवार शाम को बस्ती की रुधौली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया. बस्ती और सिद्धार्थनगर की सीमा दुबोली चौराहे पर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का स्वागत हुआ. केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद सहित सांसद और राष्ट्रीय मंत्री व यात्रा प्रभारी हरीश द्विवेदी ने यहां लोगों को संबोधित किया.

जानकारी देते बीजेपी विधायक संजय जायसवाल

जन विश्वास यात्रा शनिवार को दो विधानसभाओं से गुजरी. सोनहा बाजार में भी भाजपा नेताओं ने जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया. बस्ती रूधौली विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी अपने विकास कार्यों और हिंदुत्व के बल पर फिर से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीतेगी.

उन्होंने कहा कि विश्वास यात्रा का आयोजन जनता का विश्वास जीतने के लिए किया गया है. बीजेपी ने जो भी काम किए हैं, उनके बारे में लोगों को बताया जा रहा है. यूपी के लोग केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि ओवैसी जैसे कुछ नेता हिंदू-मुस्लिम को मुद्दा बनाकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. ऐसे लोगों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है. चुनाव में सिर्फ विकास ही असली मुद्दा रहेगा.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- बबुआ बताएं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां?

बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं और लड़कियां योगी सरकार में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पांच साल में कभी दिखाई नहीं देतीं. जैसे ही चुनाव आता है, वो प्रचार करने आ जाती हैं. प्रियंका गांधी खुद समझती हैं कि यूपी की बेटियां अब कितना सुरक्षित महसूस करती हैं. ये सरकार को बताने की जरूरत नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: बलिया से बीजेपी की जन विश्वास यात्रा ने शनिवार शाम को बस्ती की रुधौली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया. बस्ती और सिद्धार्थनगर की सीमा दुबोली चौराहे पर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का स्वागत हुआ. केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद सहित सांसद और राष्ट्रीय मंत्री व यात्रा प्रभारी हरीश द्विवेदी ने यहां लोगों को संबोधित किया.

जानकारी देते बीजेपी विधायक संजय जायसवाल

जन विश्वास यात्रा शनिवार को दो विधानसभाओं से गुजरी. सोनहा बाजार में भी भाजपा नेताओं ने जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया. बस्ती रूधौली विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी अपने विकास कार्यों और हिंदुत्व के बल पर फिर से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीतेगी.

उन्होंने कहा कि विश्वास यात्रा का आयोजन जनता का विश्वास जीतने के लिए किया गया है. बीजेपी ने जो भी काम किए हैं, उनके बारे में लोगों को बताया जा रहा है. यूपी के लोग केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि ओवैसी जैसे कुछ नेता हिंदू-मुस्लिम को मुद्दा बनाकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. ऐसे लोगों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है. चुनाव में सिर्फ विकास ही असली मुद्दा रहेगा.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- बबुआ बताएं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां?

बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं और लड़कियां योगी सरकार में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पांच साल में कभी दिखाई नहीं देतीं. जैसे ही चुनाव आता है, वो प्रचार करने आ जाती हैं. प्रियंका गांधी खुद समझती हैं कि यूपी की बेटियां अब कितना सुरक्षित महसूस करती हैं. ये सरकार को बताने की जरूरत नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.