बस्ती : पुलवामा हमले के बाद जहां पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित है और अलग अलग तरीके से अपने गुस्से को जाहिर भी कर रहा है. वहीं जनपद में एक व्यक्ति ने हिंदुस्तान के खिलाफ नारे लगाए. जिसके बाद लोगों के बीच माहौल गर्म हो गया है. हालांकि पुलिस ने पाकिस्तान परस्त खालिद के ऊपर देशद्रोह सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं मामले को लेकर हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि इस देश में रहकर कुछ लोग पाकिस्तान का गुणगान करते हैं. ऐसे व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां आज पूरा देश अपने 42 जवानों को खोकर शोक में हैं और आक्रोशित हैं. ऐसे में भारत धरती पर ही देश के खिलाफ बात करना देश से गद्दारी है. विधायक ने मांग रखी कि गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर रासुका लगाई जाए.
दरअसल बेगम खैर इंटर कॉलेज पर सैकडों छात्राओं ने शहीद हुये सैनिकों की याद में एक मानव श्रृंखला बनाई और इस कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्राओं ने शहीद जवानों अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तभी अचानक वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवामीर गांव का रहने वाला खालिद नाम का व्यक्ति मानव श्रृंखला के पास पहुंचा और छात्राओं के नारे के जवाब मे हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगे.
छात्राओं ने इसकी शिकायत तुरंत वहां मौजुद शिक्षक से की और फिर मामला पुलिस को पास पहुंचा, आक्रोशित जनता ने देशद्रोही खालिद को पीटने का भी कोशिश की मगर पुलिस उसे बचाकर कोतवाली ले गई. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.