ETV Bharat / state

बस्ती: धान में कंडवा रोग, किसानों की परेशानियां बढ़ीं - सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की फसल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में किसान फसलों के कम पैदावार से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं धान क्रय केंद्रों के मिलरों का कहना है कि धान में कंडवा रोग तेजी से फैल रहा है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है.

etv bharat
धान की पैदावार में कमी.
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:29 AM IST

बस्तीः धान में कंडवा रोग फैलने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. इससे फसल के पैदावार पर भी काफी असर पड़ा है. वहीं सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की फसल बेचने में किसानों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

धान में कंडवा रोग फैलने से किसानों की स्थिति दयनीय

  • जिले के किसानों को इस बार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • धान में कंडवा रोग फैलने के कारण किसानों की स्थिती बेहद दयनीय है.
  • धान में ये रोग होने के कारण केंद्र प्रभारी को भी धान की खरीदारी में काफी दिक्कत हो रही.
    धान की पैदावार में कमी.

इसे भी पढ़ें- मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये खास जानकारी

काले धान में चावल की रिकवरी 65 प्रतिशत से कम
क्रय केंद्र के मिलरों का कहना है कि काले धान में चावल की रिकवरी 65 प्रतिशत से कम होती है, जबकि भारतीय खाद्य निगम 65 प्रतिशत रिकवरी लेता है. इससे हम लोगों को नुकसान होता है.

साथ ही मिलरों ने कहा कि इस समय खेत की जुताई और रबी की फसल की बोआई का सीजन चल रहा, किसानों को पैसे की आवश्यकता हैं और खराब धान की खरीददारी न होने से पेमेंट समय पर नहीं हो रहा है. वहीं मिलरों ने बताया कि लेखपालों द्वारा ऑनलाइन खतौनी के सत्यापन में देरी के कारण धान की खरीदारी नहीं हो रही है.

बस्तीः धान में कंडवा रोग फैलने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. इससे फसल के पैदावार पर भी काफी असर पड़ा है. वहीं सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की फसल बेचने में किसानों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

धान में कंडवा रोग फैलने से किसानों की स्थिति दयनीय

  • जिले के किसानों को इस बार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • धान में कंडवा रोग फैलने के कारण किसानों की स्थिती बेहद दयनीय है.
  • धान में ये रोग होने के कारण केंद्र प्रभारी को भी धान की खरीदारी में काफी दिक्कत हो रही.
    धान की पैदावार में कमी.

इसे भी पढ़ें- मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये खास जानकारी

काले धान में चावल की रिकवरी 65 प्रतिशत से कम
क्रय केंद्र के मिलरों का कहना है कि काले धान में चावल की रिकवरी 65 प्रतिशत से कम होती है, जबकि भारतीय खाद्य निगम 65 प्रतिशत रिकवरी लेता है. इससे हम लोगों को नुकसान होता है.

साथ ही मिलरों ने कहा कि इस समय खेत की जुताई और रबी की फसल की बोआई का सीजन चल रहा, किसानों को पैसे की आवश्यकता हैं और खराब धान की खरीददारी न होने से पेमेंट समय पर नहीं हो रहा है. वहीं मिलरों ने बताया कि लेखपालों द्वारा ऑनलाइन खतौनी के सत्यापन में देरी के कारण धान की खरीदारी नहीं हो रही है.

Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो - 9889557333

स्लग - सुने पड़े धान क्रय केंद्र

एंकर - किसानो की आय दोगुना करने को लेकर केंद्र और प्रदेश की सरकार गम्भीर जरूर है लेकिन अबकी बार बस्ती जनपद में किसानो की फसल एक रोग के कारण खराब हो गई, इस बार धान में कंडवा रोग ने किसानो की कमर तोड़ दी है, उनके धान की फसल में काफी कम पैदावार हुआ जिससे किसानों की स्थित दयनीय है, वही सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों को अपनी धान की फसल बेचने के लिए काफी परेशानी भी हो रही है  कंडवा रोग के चलते धान काला पड़ गया है। केंद्र प्रभारी को भी धान में इस रोग के लग जाने से धान खरीदने में दिक्कत हो रही, जिस मिल से क्रय केंद्र को सम्बन्ध किया गया है उन मिलरों का कहना है कि काले धान में चावल की रिकवरी 65 प्रतिसत से कम होता है जबकि भारतीय खाद्य निगम 65 प्रतिशत रिकवरी लेती है, इससे हम लोगो को नुकसान होता है, इस समय किसानों का खेत की जुताई व रवी फसल की बुवाई का सीजन चल रहा, किसान को पैसे की आवश्यकता हैैं और खराब धान की खरीददारी न होने से समय पर पेमेंट नही हो पा रहा, साथ ही  लेखपालों द्वारा ऑनलाइन खतौनी वेरिफिकेशन में देरी के कारण धान की खरिदी नही हो रही जबकि सरकार प्रति क्विटल धान 1835 रुपये के रेट से किसानों को दिया जाना है,


Body:शासन के उदासीन रैवये से किसान बिचौलियो के हाथ धान बेचने पर मजबूर है जबकि मंडल में धान खरीद का लछ्य काफी कम है, बस्ती मंडलायुक्त अनिल सागर अधिकारियो को धान खरीद में तेज़ी लाने का कई बार निर्देश भी से चुके है, बस्ती मंडल में 1 लाख 60 हजार मीट्रिक टन का खरीद लछ्य रखा गया है लेकिन अब तक महज 10 प्रतिशत ही खरीददारी हुई है इसमें तेजी लाने के लिए केंद्र प्रभारी भरसक प्रयास कर रहे, कमिश्नर द्वारा कहा गया है कि किसानों की समस्या को अधिकारी तुरंत दूर कर जिससे किसानों को अपना धान बेचने में कोई परेशानी न हो।

बाइट- किसान 
बाइट- किसान 
बाइट- केंद्र प्रभारी 
बाइट- मंडलायुक्त अनिल सागर


बस्ती यूपी


Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.