बस्ती: गोवंश आश्रय स्थलों पर सरकार की मंशा के अनुरूप सुविधाओं की कमी की खबरें आने के बाद मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने सीडीओ अरविंद पांडे के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान रुधौली विकास खंड के बगाडीहा, मझौआ, बजहा ग्राम सभा में बने गोशाला का निरीक्षण किया गया.
मण्डलायुक्त अनिल सागर ने गोशालाओं की व्यवस्था का जायजा लेते हुए और सुधार करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने भूसा रजिस्टर, गोवंश टैगिंग रजिस्टर, कैश बुक आदि अभिलेखों का अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ेः- मथुरा में बंदरों ने आश्रम कर्मचारी को किया लहूलुहान
गोशालाओं पर पौधारोपण के लिए दिए निर्देश-
- मण्डलायुक्त अनिल सागर ने सीडीओ के साथ मिलकर रुधौली विकासखंड के गोशालाओं का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान विकासखंंड के बगाडीहा, मझौआ, बजहा ग्राम सभा का दौरा किया.
- उन्होंने गोशाला की व्यवस्था का जायजा लेते हुए इनके और सुधार के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
- गोशाला में अच्छा वातावरण और अच्छा चारा उपलब्ध कराने की बात कही.
- वहीं प्रत्येक गोशाला में 50 पशु जरूर रखे जाने का निर्देश दिया.
- गोशाला के आसपास हरियाली और छांव रहे इसके लिए पौधारोपण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.