ETV Bharat / state

बस्ती: एएसपी ने किया अस्थायी जेल का निरीक्षण - basti news

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एएसपी ने अस्थायी जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

बस्ती
एएसपी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:52 AM IST

बस्ती: कोरोना संक्रमण के चलते महर्षि विद्या मंदिर में बनाई गई अस्थाई जेल से दो कैदियों के भागने की सूचना के बाद से ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया था. हालांकि पुलिस ने दोनों फरार कैदियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. उधर, घटना के बाद एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह ने देर रात अस्थाई जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एएसपी ने नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का निर्देश दिया. फरार कैदियों के खिलाफ जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजे गए संतकबीरनगर जिले के दो बंदी शुक्रवार को अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस महकमे और जेल प्रशासन में खलबली मच गई. पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. वहीं रविवार को दोनों को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि कोरोना के चलते 14 दिनों तक महर्षि विद्या मंदिर मडवानगर में बनी अस्थाई जेल में कैदियों को रखा जा रहा है. इसके बाद उन्हें जिला कारागार भेजा जाता है. दो दिन पहले जेल भेजे गए अजय पर एनडीपीएस एक्ट और वसीम को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी संतकबीरनगर के निवासी हैं और वहीं गिरफ्तार किए गए थे.

एएसपी रविन्द्र सिंह ने देर रात अस्थाई जेल महर्षि विद्या मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे. एएसपी के अचानक पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सकते में आ गए. एएसपी ने बताया कि, यहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी खत्म होने के बाद दूसरे साथी के आने से पहले न जाएं. सुरक्षा व्यवस्था को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. जो भी इसमें बाधा बनेगा और नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बस्ती: कोरोना संक्रमण के चलते महर्षि विद्या मंदिर में बनाई गई अस्थाई जेल से दो कैदियों के भागने की सूचना के बाद से ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया था. हालांकि पुलिस ने दोनों फरार कैदियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. उधर, घटना के बाद एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह ने देर रात अस्थाई जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एएसपी ने नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का निर्देश दिया. फरार कैदियों के खिलाफ जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजे गए संतकबीरनगर जिले के दो बंदी शुक्रवार को अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस महकमे और जेल प्रशासन में खलबली मच गई. पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. वहीं रविवार को दोनों को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि कोरोना के चलते 14 दिनों तक महर्षि विद्या मंदिर मडवानगर में बनी अस्थाई जेल में कैदियों को रखा जा रहा है. इसके बाद उन्हें जिला कारागार भेजा जाता है. दो दिन पहले जेल भेजे गए अजय पर एनडीपीएस एक्ट और वसीम को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी संतकबीरनगर के निवासी हैं और वहीं गिरफ्तार किए गए थे.

एएसपी रविन्द्र सिंह ने देर रात अस्थाई जेल महर्षि विद्या मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे. एएसपी के अचानक पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सकते में आ गए. एएसपी ने बताया कि, यहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी खत्म होने के बाद दूसरे साथी के आने से पहले न जाएं. सुरक्षा व्यवस्था को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. जो भी इसमें बाधा बनेगा और नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.