ETV Bharat / state

बस्ती : इस ब्लॉक पर 1964 से है एक परिवार का दबदबा, इस बार भी लहराया परचम - anoop chaudhary elected chief in rudhauli basti

बस्ती जिले की सबसे वीआईपी माने जाने वाले रुधौली ब्लॉक पर राजपरिवार का एक बार फिर से कब्जा हो गया. रुधौली में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप चौधरी ब्लॉक प्रमुख चुने गए है. अनूप को पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह का समर्थन था.

रुधौली ब्लॉक पर निर्दलीय ने लहराया परचम
रुधौली ब्लॉक पर निर्दलीय ने लहराया परचम
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:57 AM IST

बस्ती: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे आज आ चुके हैं. जिले में बीजेपी ने 14 में से 12 ब्लॉकों में निर्विरोध जीत दर्ज की है. जबकि, एक पर सपा और एक पर निर्दल प्रत्याशी का कब्जा जमाया. जिले की सबसे वीआईपी माने जाने वाले रुधौली ब्लॉक पर राजपरिवार का एक बार फिर से कब्जा हो गया. 1964 से लगातार रुधौली के ब्लॉक प्रमुख पद पर राजपरिवार का का आधिपत्य रहा है. इस बार भी अठदमा स्टेट के आदित्य विक्रम सिंह के परिवार में ही रुधौली ब्लॉक की सीट चली गई. 1964 से लगातार 60 साल से रुधौली के राजा आदित्य विक्रम सिंह इस ब्लॉक के बादशाह रहे हैं. इस बार भी रुधौली विधानसभा के बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सत्ता के दम पर राज परिवार के उम्मीदवार को हराने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंत समय में रुदौली ब्लॉक के 66 बीडीसी में से 51 वोट पाकर जीत दर्ज की.

पहले रुधौली ब्लॉक के प्रमुख पद पर अठदमा स्टेट से ही हुआ करता था. आरक्षण की प्रक्रिया लागू होने के बाद इस सीट पर राज परिवार का ही दबदबा रहा. पिछड़ी या अनुसूचित जाति की सीट होने पर भी यहां से वही व्यक्ति ब्लॉक प्रमुख बना जिले अठदमा स्टेट के राजपरिवार का समर्थन मिला. 2010 में बहुजन समाज पार्टी के रामनगर विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने रुधौली के एक क्षत्रिय उम्मीदवार के सहारे ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनौती पेश की थी, लेकिन अठदमा स्टेट के उम्मीदवार को ही विजय श्री हासिल हुई थी. इस बार भी ब्लॉक प्रमुख की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी. जिसके बाद राजपरिवार ने अपने एक पुराने विश्वासपात्र कुर्मी समुदाय के पूर्व प्रमुख स्व. शिव कुमार चौधरी के परिवार पर भरोसा किया और उनके पुत्र अनूप चौधरी को उम्मीदवार बनाया. भाजपा में रहने के बाद भी पार्टी ने उनके उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया और वे बागी बन गए. भाजपा ने श्रीमती रेखा को ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया. रेखा भी कुर्मी समुदाय से ही आती हैं.

रुधौली ब्लॉक पर निर्दलीय ने लहराया परचम
गौरतलब है कि रुधौली के राजा आदित्य विक्रम सिंह के पिता स्वर्गीय दिवाकर विक्रम सिंह यूपी सरकार में कई बार मंत्री और विधायक भी रह चुके हैं, उनकी इस विरासत को उनके बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने भी संभाला और वे भी रुधौली सीट से विधायक बने. अब उनकी इस राजनीतिक विरासत को उनके बेटे पुष्कर विक्रम सिंह भी संभाल रहे हैं. इस बार के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में तमाम दबाव के बाद भी एक बार फिर रुधौली ब्लॉक के प्रमुख पद पर राजपरिवार का कब्जा हो गया.

इसे भी पढ़ें-यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट: देखें किसे कहां मिली जीत, कहां मिली हार

रुधौली में निर्दल प्रत्याशी अनूप कुमार चौधरी को जीत मिली. अनूप को 51 और भाजपा उम्मीदवार रेखा चौधरी को 11 मत मिले. अनूप को पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह का समर्थन था. अनूप चौधरी ने बताया कि उनके परिवार में ब्लॉक प्रमुख के पद पर यह चौथी सफलता है. इसके पूर्व उनके पिता स्व. शिवकुमार चौधरी दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं, जबकि माता जानकी देवी एक बार दो साल के लिए तथा दूसरी बार तीन साल के लिए ब्लॉक प्रमुख रही हैं.

बस्ती: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे आज आ चुके हैं. जिले में बीजेपी ने 14 में से 12 ब्लॉकों में निर्विरोध जीत दर्ज की है. जबकि, एक पर सपा और एक पर निर्दल प्रत्याशी का कब्जा जमाया. जिले की सबसे वीआईपी माने जाने वाले रुधौली ब्लॉक पर राजपरिवार का एक बार फिर से कब्जा हो गया. 1964 से लगातार रुधौली के ब्लॉक प्रमुख पद पर राजपरिवार का का आधिपत्य रहा है. इस बार भी अठदमा स्टेट के आदित्य विक्रम सिंह के परिवार में ही रुधौली ब्लॉक की सीट चली गई. 1964 से लगातार 60 साल से रुधौली के राजा आदित्य विक्रम सिंह इस ब्लॉक के बादशाह रहे हैं. इस बार भी रुधौली विधानसभा के बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सत्ता के दम पर राज परिवार के उम्मीदवार को हराने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंत समय में रुदौली ब्लॉक के 66 बीडीसी में से 51 वोट पाकर जीत दर्ज की.

पहले रुधौली ब्लॉक के प्रमुख पद पर अठदमा स्टेट से ही हुआ करता था. आरक्षण की प्रक्रिया लागू होने के बाद इस सीट पर राज परिवार का ही दबदबा रहा. पिछड़ी या अनुसूचित जाति की सीट होने पर भी यहां से वही व्यक्ति ब्लॉक प्रमुख बना जिले अठदमा स्टेट के राजपरिवार का समर्थन मिला. 2010 में बहुजन समाज पार्टी के रामनगर विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने रुधौली के एक क्षत्रिय उम्मीदवार के सहारे ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनौती पेश की थी, लेकिन अठदमा स्टेट के उम्मीदवार को ही विजय श्री हासिल हुई थी. इस बार भी ब्लॉक प्रमुख की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी. जिसके बाद राजपरिवार ने अपने एक पुराने विश्वासपात्र कुर्मी समुदाय के पूर्व प्रमुख स्व. शिव कुमार चौधरी के परिवार पर भरोसा किया और उनके पुत्र अनूप चौधरी को उम्मीदवार बनाया. भाजपा में रहने के बाद भी पार्टी ने उनके उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया और वे बागी बन गए. भाजपा ने श्रीमती रेखा को ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया. रेखा भी कुर्मी समुदाय से ही आती हैं.

रुधौली ब्लॉक पर निर्दलीय ने लहराया परचम
गौरतलब है कि रुधौली के राजा आदित्य विक्रम सिंह के पिता स्वर्गीय दिवाकर विक्रम सिंह यूपी सरकार में कई बार मंत्री और विधायक भी रह चुके हैं, उनकी इस विरासत को उनके बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने भी संभाला और वे भी रुधौली सीट से विधायक बने. अब उनकी इस राजनीतिक विरासत को उनके बेटे पुष्कर विक्रम सिंह भी संभाल रहे हैं. इस बार के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में तमाम दबाव के बाद भी एक बार फिर रुधौली ब्लॉक के प्रमुख पद पर राजपरिवार का कब्जा हो गया.

इसे भी पढ़ें-यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट: देखें किसे कहां मिली जीत, कहां मिली हार

रुधौली में निर्दल प्रत्याशी अनूप कुमार चौधरी को जीत मिली. अनूप को 51 और भाजपा उम्मीदवार रेखा चौधरी को 11 मत मिले. अनूप को पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह का समर्थन था. अनूप चौधरी ने बताया कि उनके परिवार में ब्लॉक प्रमुख के पद पर यह चौथी सफलता है. इसके पूर्व उनके पिता स्व. शिवकुमार चौधरी दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं, जबकि माता जानकी देवी एक बार दो साल के लिए तथा दूसरी बार तीन साल के लिए ब्लॉक प्रमुख रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.