बस्ती: बस्ती के परसरामपुर कस्बे में एक युवक ने सोमवार को अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली (Angry lover shot himself). खुद को खत्म करने से पहले उसने फेसबुक (Facebook) पर वीडियो अपलोड कर अपना दर्द बयां किया. वीडियो में युवक ने बताया कि 10 साल तक गैर मजहब की जिस लड़की को प्यार करता रहा, वह अब उसे धोखा दे रही है. वीडियो में उसने अपनी प्रेमिका पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि अभी आत्महत्या करने वाले युवक सुनील मौर्या के परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है. अगर वे किसी प्रकार की शिकायत देते हैं तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के धर्मूपुर स्थित ऑटो पार्ट्स के गोदाम में सोमवार को सुनील मौर्य नाम के युवक ने खुद को गोली से उड़ा लिया. पुलिस के अनुसार, सुनील ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. इससे पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी कथित प्रेमिका के साथ कई फोटो पोस्ट किए. उसके बाद एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सुनील ने आत्महत्या के लिए प्रेमिका समेत दो को जिम्मेदार ठहराया है.
फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में सुनील ने दावा किया कि उसकी प्रेमिका का नाम नूरजहां बेगम ( परिवर्तित नाम) है. दोनों के बीच करीब 10 साल तक प्यार पनपता रहा. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने भी लगे. सुनील ने नूरजहां बेगम (परिवर्तित नाम) के कदमों और सपने को कभी रुकने नहीं दिया. उसे कानपुर, लखनऊ और दिल्ली में साथ रहकर उसे पढ़ाया. सुनील के घर वाले भी सुनील के इस फैसले से खुश थे.
पढ़ेंः नाबालिग किशोरी का अपहरण कर चार युवकों ने किया गैंगरेप
कुछ महीने पहले से नूरजहां बेगम ( परिवर्तित नाम) सुनील से दूरी बनाने लगी और उसका संबंध नोएडा के एक लड़के से हो गया. यह बात जब सुनील को पता लगा तो वो खुद को संभाल नही पाया और उसने खुद को खत्म करने का फैसला कर लिया. सुनील ने फेसबुक पर वीडियो में नूरजहां बेगम ( परिवर्तित नाम) पर आरोप लगाया कि युवती उससे सिर्फ इसलिए शादी नहीं करना चाहती थी क्योंकि वह हिंदू धर्म से था.
सुनील ने फेसबुक पर डाले वीडियो में जिक्र किया है कि 20 सितंबर को नूरजहां उसकी हत्या करवा देगी इसलिए उसके अपनी प्रेमिका के हाथों मरने से अच्छा खुद आत्महत्या करना मुनासिब समझा. वीडियो में सुनील ने प्रेमिका समेत दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. डीएसपी शेषमणि ने बताया कि युवक ने दायीं तरफ कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन की जा रही है. अभी आत्महत्या करने वाले युवक सुनील मौर्या के परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है. अगर वे किसी प्रकार की शिकायत देते हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः क्या थी मजबूरी? शादी के 10 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने जहर खाकर दे दी जान