ETV Bharat / state

नकली बीज बेचने के खिलाफ चला अभियान, टीम ने की छापेमारी - बस्ती न्यूज

बस्ती जिले में डीएम के निर्देश पर चारों तहसीलों में उपजिलाधिकारी व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बीज की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने बीज की गुणवत्ता की परख के लिए सैंपल भी लिए.

नकली बीज बेचने के खिलाफ चला अभियान
नकली बीज बेचने के खिलाफ चला अभियान
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:51 PM IST

बस्ती: जिले में किसानों के हितों को देखते हुए प्रशासन व कृषि विभाग की टीम द्वारा सभी बाजारों में स्थित बीज भंडारों पर छापेमारी की गई. इस दौरान बीज की गुणवत्ता की परख के लिए सैंपल लिए गए. बताते चलें कि धान की बुवाई का सीजन आते ही बाजार में नकली बीज बेचे जाने की संभावना अधिक रहती है.

दरअसल, डीएम के निर्देश पर जिले की चारों तहसीलों में उपजिलाधिकारी व कृषि विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है. गुरुवार को उपजिलाधिकारी और जिला कृषि अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरैया, छावनी, बभनान, कप्तानगंज सहित दर्जनों बाजारों में बीज की दुकानों पर छापेमारी की. सभी बीज की दुकानों से तमाम कंपनियों के बीज का सैंपल भी लिया गया और अप्रमाणित बीज बेचने को लेकर दुकानदारों को प्रशासन की तरफ से कड़ा निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अधिकारियों के आने की भनक पाकर पहले की दुकान बंद करके भाग गए.

इसे भी पढ़ें:- एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बीज और कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता के संबंध में छापेमारी की गई, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज व कीटनाशक दवाएं मिल सकें और दुकानदारों को कोविड-19 के पालन का भी निर्देश दिया.

बस्ती: जिले में किसानों के हितों को देखते हुए प्रशासन व कृषि विभाग की टीम द्वारा सभी बाजारों में स्थित बीज भंडारों पर छापेमारी की गई. इस दौरान बीज की गुणवत्ता की परख के लिए सैंपल लिए गए. बताते चलें कि धान की बुवाई का सीजन आते ही बाजार में नकली बीज बेचे जाने की संभावना अधिक रहती है.

दरअसल, डीएम के निर्देश पर जिले की चारों तहसीलों में उपजिलाधिकारी व कृषि विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है. गुरुवार को उपजिलाधिकारी और जिला कृषि अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरैया, छावनी, बभनान, कप्तानगंज सहित दर्जनों बाजारों में बीज की दुकानों पर छापेमारी की. सभी बीज की दुकानों से तमाम कंपनियों के बीज का सैंपल भी लिया गया और अप्रमाणित बीज बेचने को लेकर दुकानदारों को प्रशासन की तरफ से कड़ा निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अधिकारियों के आने की भनक पाकर पहले की दुकान बंद करके भाग गए.

इसे भी पढ़ें:- एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बीज और कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता के संबंध में छापेमारी की गई, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज व कीटनाशक दवाएं मिल सकें और दुकानदारों को कोविड-19 के पालन का भी निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.