ETV Bharat / state

बस्ती में बुलडोजर के आगे ड्रामा करने वाले एडीजे मनोज शुक्ला निलंबित - बस्ती में छपिया शुक्ल गांव

एडीजे मनोज शुक्ला निलंबित
एडीजे मनोज शुक्ला निलंबित
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 8:43 PM IST

17:55 April 05

बस्ती में जेसीबी के आगे लेटना और प्रशासनिक अधिकारियों पर धौंस जमाना एडीजे मनोज शुक्ला को पड़ा महंगा.

बस्ती: जेसीबी के आगे लेटना और प्रशासनिक अधिकारियों पर धौंस जमाना एडीजे मनोज शुक्ला को पड़ा महंगा. अपर जिला जज मनोज शुक्ला को निलंबित करते हुए हेड क्वार्टर सोनभद्र किया गया अटैच. छपिया शुक्ल के मूल निवासी मनोज शुक्ला सुलतानपुर में थे एडीजे.

इसे भी पढ़ें-बाबा के बुलडोजर का कारनामा, करने लगे जज साहब ड्रामा

गौरतलब है कि हरैया थानांतर्गत छपिया शुक्ल गांव में नहर खुदाई कर रही जेसीबी के आगे जमीन पर एडीजे मनोज शुक्ला लेट गए थे. अपनी जमीन को जबरदस्ती खोदने का आरोप लागते हुए कार्य रूकवा दिया. सूचना पर जिले के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी. अधिकारी न्यायिक अधिकारी को समझाने का प्रयास करते रहे. हर्रैया-रजवाहा नहर लगभग 28.5 किमी खुदाई होनी थी.

17:55 April 05

बस्ती में जेसीबी के आगे लेटना और प्रशासनिक अधिकारियों पर धौंस जमाना एडीजे मनोज शुक्ला को पड़ा महंगा.

बस्ती: जेसीबी के आगे लेटना और प्रशासनिक अधिकारियों पर धौंस जमाना एडीजे मनोज शुक्ला को पड़ा महंगा. अपर जिला जज मनोज शुक्ला को निलंबित करते हुए हेड क्वार्टर सोनभद्र किया गया अटैच. छपिया शुक्ल के मूल निवासी मनोज शुक्ला सुलतानपुर में थे एडीजे.

इसे भी पढ़ें-बाबा के बुलडोजर का कारनामा, करने लगे जज साहब ड्रामा

गौरतलब है कि हरैया थानांतर्गत छपिया शुक्ल गांव में नहर खुदाई कर रही जेसीबी के आगे जमीन पर एडीजे मनोज शुक्ला लेट गए थे. अपनी जमीन को जबरदस्ती खोदने का आरोप लागते हुए कार्य रूकवा दिया. सूचना पर जिले के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी. अधिकारी न्यायिक अधिकारी को समझाने का प्रयास करते रहे. हर्रैया-रजवाहा नहर लगभग 28.5 किमी खुदाई होनी थी.

Last Updated : Apr 5, 2022, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.