बस्ती: योगी सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करती हो, लेकिन जिले के हरैया स्वास्थ्य केंद्र की हालात कुछ और ही है. दरअसल एक व्यक्ति ठेले पर महिला मरीज को लेकर हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा, जिसका मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
ठेले पर महिला मरीज पहुंची स्वास्थ्य केंद्र
बस्ती जिले के हरैया क्षेत्र के एक वीडियो ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल एक व्यक्ति ठेले पर महिला मरीज को लेकर हरैया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में मानसिक तनाव से ग्रसित मिले पुलिसकर्मी
मामले की होगी जांच
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि अस्पताल में ठेले पर मरीज आना बहुत ही दुःखद है. मामले की जांच की जाएगी. 108 कॉल न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 108 पर कॉल न मिलने के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों बात की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: 205 आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ लोकार्पण
108 पर कॉल नहीं मिलना बड़ी समस्या
अक्सर एम्बुलेंस की उपलब्धता न होने पर, कभी 108 पर कॉल नहीं मिलने पर, जागरूकता की कमी के कारण भी व्यवस्था को शर्मसार करती ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इसके बावजूद जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग 108 जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास नहीं कर रहे है.