ETV Bharat / state

बस्ती: नेशनल हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, सवार लोगों की बची जान

बस्ती जिले के नेशनल हाइवे-28 पर एक चलती कार में आग लग गई. थोड़ी ही देर में कार आग का गोला बन गई. कार में सवार चार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले. किसी को भी कोई हानि नहीं हुई.

चलती कार बनी आग का गोला
चलती कार बनी आग का गोला
author img

By

Published : May 13, 2020, 6:05 PM IST

बस्ती: जिले के नेशनल हाइवे-28 पर एक चलती कार आग का गोला बन गई. यह हादसा उस वक्त का है जब एक परिवार कार से गोरखपुर जा रहा था. अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते बीच सड़क पर कार आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि कार में बैठे चार सदस्य किसी तरीके से कार से उतरकर अपनी जान बचा पाए.

पीड़ित परिवार के सदस्यों के अनुसार वे लोग बहराइच जनपद के रहने वाले हैं और बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य से अपने रिश्तेदार के यहां गोरखपुर जा रहे थे. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही एक कार छावनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर गांव के पास पहुंची तो अचानक उसमें धुआं निकलने लगा. जब तक कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते धुआं आग में बदल गया. इस घटना से कार में बैठे लोग डर गए और कार से उतर कर दूर भागे. कुछ ही देर बाद पूरी कार जल गई.

स्थानीय पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद कार सवार पुलिस की मदद से दूसरे वाहन का सहारा लेकर अपने गंतव्य को निकल गए.

बस्ती: जिले के नेशनल हाइवे-28 पर एक चलती कार आग का गोला बन गई. यह हादसा उस वक्त का है जब एक परिवार कार से गोरखपुर जा रहा था. अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते बीच सड़क पर कार आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि कार में बैठे चार सदस्य किसी तरीके से कार से उतरकर अपनी जान बचा पाए.

पीड़ित परिवार के सदस्यों के अनुसार वे लोग बहराइच जनपद के रहने वाले हैं और बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य से अपने रिश्तेदार के यहां गोरखपुर जा रहे थे. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही एक कार छावनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर गांव के पास पहुंची तो अचानक उसमें धुआं निकलने लगा. जब तक कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते धुआं आग में बदल गया. इस घटना से कार में बैठे लोग डर गए और कार से उतर कर दूर भागे. कुछ ही देर बाद पूरी कार जल गई.

स्थानीय पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद कार सवार पुलिस की मदद से दूसरे वाहन का सहारा लेकर अपने गंतव्य को निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.