बस्ती: मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन और एंटीजन टेस्ट किट से 1274 की जांच रिपोर्ट जारी की गई. इसमें 31 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 877 हो गई. संक्रमित मरीजों को लेवल-वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और परशुरामपुर में शिफ्ट कराया गया है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में तीन मौतें हो चुकी हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या 27 हो गयी है. हालांकि 513 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 337 है.
दरअसल, जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण थमने के नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी की मौत भी कोरोना से हो गयी है. वह पीजीआई लखनऊ में इलाज करा रहे थे.
वहीं हाल ही में नगर पालिका अध्यक्ष के पति और बीजेपी नेता पुष्कर मिस्र की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल न रहे हो. इतना ही नहीं कोरोना से मौतें भी बढ़ने लगी हैं.
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद में अब तक 147 कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से अब तक 513 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 877 कोरोना वायरस से संक्रमित केस हैं. जिसमें से 27 की मौत हुई है. जिले में कुल 337 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 147 इलाकों में हॉटस्पॉट एरिया चिह्नित है. अब तक कुल 32543 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 28775 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 3668 की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है.