ETV Bharat / state

एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित होंगे प्राइमरी के ये काबिल अध्यापक - एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज लखनऊ के आडिटोरियम में "निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार और एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
प्राइमरी के काबिल अध्यापक सम्मानित
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:27 PM IST

बस्ती: जनपद के परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान, टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 02 सितम्बर को पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखनऊ के आडिटोरियम में "निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार और एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षकों को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा. इसमें जनपद के 3 टीचर शामिल हैं, जिन्हें राजधानी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

दरअसल, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षको की सूची जारी कर दी है. इस सूची में बस्ती के भी 3 शिक्षको बृजेश गुप्ता, राज कांत और सर्वेष्ट मिश्र का नाम शामिल हैं. बता दें कि एडूलीडर्स यूपी प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षको का एक स्वतःस्फूर्त समूह है, जिसका नेतृत्व बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र करते हैं. एडूलीडर्स यूपी शिक्षको के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन, बच्चो के लर्निंग ऑउटकम को सुनिश्चित करने और हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदो से 150 शिक्षको को एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में महिला पत्रकार के साथ लूटपाट, सोने की चेन लेकर भागे बदमाश

वहीं, यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने व्हाट्सप समूहो, फेसबुक कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और निपुण भारत मिशन की दक्षताओ को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री निर्माण, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल और शब्द संग्रह सन्देश प्रेषित करता है. शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी व सरकार द्वारा समय समय पर संचालित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है.

बस्ती: जनपद के परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान, टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 02 सितम्बर को पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखनऊ के आडिटोरियम में "निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार और एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षकों को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा. इसमें जनपद के 3 टीचर शामिल हैं, जिन्हें राजधानी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

दरअसल, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षको की सूची जारी कर दी है. इस सूची में बस्ती के भी 3 शिक्षको बृजेश गुप्ता, राज कांत और सर्वेष्ट मिश्र का नाम शामिल हैं. बता दें कि एडूलीडर्स यूपी प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षको का एक स्वतःस्फूर्त समूह है, जिसका नेतृत्व बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र करते हैं. एडूलीडर्स यूपी शिक्षको के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन, बच्चो के लर्निंग ऑउटकम को सुनिश्चित करने और हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदो से 150 शिक्षको को एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में महिला पत्रकार के साथ लूटपाट, सोने की चेन लेकर भागे बदमाश

वहीं, यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने व्हाट्सप समूहो, फेसबुक कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और निपुण भारत मिशन की दक्षताओ को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री निर्माण, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल और शब्द संग्रह सन्देश प्रेषित करता है. शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी व सरकार द्वारा समय समय पर संचालित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.