बस्ती : जिले में कांग्रेस उम्मीदवार राजकिशोर सिंह के वाहन से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने उनके प्रचार वाहन से करीब 24 लाख रुपये नकदी बरामद कर ली है. पुलिस ने वाहन में सवार दो शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. इस लोकसभा चुनाव में पहली बार किसी प्रत्याशी के प्रचार वाहन से इतनी बड़ी रकम बरामद हुई है.
एसएसटी टीम लोकसभा चुनाव के तहत चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कोर्पियो गाड़ी की चेकिंग करने पर 24 लाख नकद बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी कांग्रेस उम्मीदवार राजकिशोर सिंह की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.