बस्ती: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. इनकी जांच रिपोर्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रात में आई. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 323 हो गई है. इसमें से अब तक 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 216 पॉजिटिव मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. फिलहाल अब जिले में 95 एक्टिव केस हैं. इन आंकड़ों की पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है.
डीएम ने कहा कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. लगातार जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. दरअसल बस्ती में मुंबई और दिल्ली के अलावा अब अन्य जगहों से आए प्रवासी भी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. 17 जून को सैंपल नमूनों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को आई.
इसमें 11 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं जिले के ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती दो पॉजिटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. इन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं.
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में अब तक 827 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 8674 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 8348 की रिपोर्ट निगेटिव है. 153 सैंपल की जांच रिपोर्ट का प्रशासन को इंतजार है.
ये भी पढ़ें- बस्ती जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत