बरेली : जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के मिशन मार्केट के नजदीक एक युवक की किसी बात पर एक पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में मामला इतना तूल पकड़ गया कि उस युवक ने पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया. देखते ही देखते खाकी पहने सिपाही पर उक्त युवक ने लात घुसे भी चलाने शुरू कर दिए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
घटना के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में किसी ने छुड़ाने का प्रयास किया नहीं किया. और तो और लोग घटना का वीडियो बनाते रहे. स्थानीय लोगों ने जब पुलिसकर्मी की पिटाई की सूचना पुलिस को दी, तो आनन-फानन में वहां स्थानीय पुलिस पहुंची. तब तक पुलिसकर्मी से युवक लगातार मारपीट करता रहा.
वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि बाइक ओवरटेक करने को लेकर पुलिसकर्मी से युवक भीड़ गया. एसपी सिटी ने बताया कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले युवक ने पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा है. इस बारे में कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में खाकी पर हाथ उठाने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- अधजला शव छोड़कर चले गए परिजन, चिता पर रखे शव को नोच रहे कुत्ते
पुलिसकर्मी ने बताया कि वो मिशन मार्केट की तरफ जा रहा था, तभी एक युवक ने ओवरटेक किया. जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे टोक दिया. पुलिसकर्मी के टोकने पर युवक ने बाइक रास्ते में खड़ी कर मारपीट शुरू कर दी.