ETV Bharat / state

बरेली की सड़कों पर लोगों को फूल देकर जागरूक कर रहे 'यमराज', देखिए वीडियो

बरेली में दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए एक युवक ने अनोखा तरीका अपनाया है. युवक यमराज की वेशभूषा में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है.

बरेली में सड़क पर यमराज
बरेली में सड़क पर यमराज
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 12:56 PM IST

बरेली: अगर आप बरेली की सड़कों पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हैं तो जरा संभलकर चलाइएगा. कहीं ऐसा न हो कि रास्ते में आपको यमराज मिल जाए और वह आपको फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. जी हां बरेली की सड़कों पर आजकल एक युवक यमराज की वेशभूषा में दो पहिया वाहन चलाने वालों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है.

दो पहिया वाहन चलाते वक्त बिना हेलमेट लगाने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और किसी न किसी की जान जाती रहती है. इन हादसों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए राजस्थान का रहने वाला बीके जयरामभाई आजकल बरेली में यमराज की वेशभूषा धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे हैं और ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़े हुए एक सेवक के रूप में कई वर्षों से लगातार काम करते आ रहे हैं.

बरेली में बीके जयरामभाई से बातचीत.

यमराज की वेशभूषा में बीके जयराम भाई ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. इसके चलते दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यमराज का रूप धारण कर यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनका कहना है कि यातायात के नियमों का पालन न करने के चलते पल भर में अच्छे खासे व्यक्ति को यमराज अपने पास बुला लेता है या कहिए कि यमराज अपने साथ ले जाता है.

यह भी पढ़ें: महिला विधायकों को सीएम योगी ने लिखा पत्र, कहा- मिशन शक्ति से बदली प्रदेश की छवि

ऐसे में यातायात के नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया चालकों को समझाने के लिए वे यमराज की वेशभूषा में बरेली की सड़कों पर 2 दिन से घूम रहे हैं. वह ऐसे लोगों को चिह्नित करते हैं जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं. ये उन्हें रोककर गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए बाइक चलाने के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि वह खुद सुरक्षित रहें और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे. यमराज की वेशभूषा में यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करता देखकर हर कोई हैरान रह गया.

बरेली: अगर आप बरेली की सड़कों पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हैं तो जरा संभलकर चलाइएगा. कहीं ऐसा न हो कि रास्ते में आपको यमराज मिल जाए और वह आपको फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. जी हां बरेली की सड़कों पर आजकल एक युवक यमराज की वेशभूषा में दो पहिया वाहन चलाने वालों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है.

दो पहिया वाहन चलाते वक्त बिना हेलमेट लगाने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और किसी न किसी की जान जाती रहती है. इन हादसों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए राजस्थान का रहने वाला बीके जयरामभाई आजकल बरेली में यमराज की वेशभूषा धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे हैं और ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़े हुए एक सेवक के रूप में कई वर्षों से लगातार काम करते आ रहे हैं.

बरेली में बीके जयरामभाई से बातचीत.

यमराज की वेशभूषा में बीके जयराम भाई ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. इसके चलते दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यमराज का रूप धारण कर यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनका कहना है कि यातायात के नियमों का पालन न करने के चलते पल भर में अच्छे खासे व्यक्ति को यमराज अपने पास बुला लेता है या कहिए कि यमराज अपने साथ ले जाता है.

यह भी पढ़ें: महिला विधायकों को सीएम योगी ने लिखा पत्र, कहा- मिशन शक्ति से बदली प्रदेश की छवि

ऐसे में यातायात के नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया चालकों को समझाने के लिए वे यमराज की वेशभूषा में बरेली की सड़कों पर 2 दिन से घूम रहे हैं. वह ऐसे लोगों को चिह्नित करते हैं जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं. ये उन्हें रोककर गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए बाइक चलाने के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि वह खुद सुरक्षित रहें और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे. यमराज की वेशभूषा में यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करता देखकर हर कोई हैरान रह गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.