बरेली: राजनीति चमकाने के लिए राजनीतिक पार्टियां क्या कुछ नहीं करती है. बुधवार को जिले के दामोदर पार्क में रुपये और कंबल का लालच देकर मंहगाई और सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने के लिए पहले भीड़ इकट्ठा की गई. इसके बाद प्रदर्शन के आयोजक धरने में शामिल महिलाओं को बिना रुपये और कंबल दिए ही धरनास्थल से रफूचक्कर हो गये. जिसके बाद महिलाओं ने गरीब शक्ति दल के जिलाध्यक्ष मनोज विकट पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू दिया.
मोदी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेर रही हैं. बरेली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए किराये पर ग्रामीण क्षेत्र से गरीब महिलाओं को इकट्ठा कर धरना-प्रदर्शन कराया गया और डीएम को ज्ञापन भी दिया गया. बाद में गरीब शक्ति दल के नेता किराए पर लाई गईं महिलाओं को बिना पैसे और कंबल दिए ही गायब हो गए. उसके बाद महिलाओं ने गरीब शक्ति दल के खिलाफ ही हंगामा शुरू दिया.
इसे भी पढ़ें-बढ़ते दाम से किसान परेशान, डीजल का रेट आधा करने की मांग
गरीब शक्ति दल पर धोखाधड़ी का आरोप
गरीब शक्ति दल पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमी भगवान दास बाबा ने बताया कि पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज विकट ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना-प्रदर्शन आयोजित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा औरतों को लेकर आने के लिए कहा था. हम सैकड़ों महिलाओं को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. मेरे नेता ने महिलाओं के लिए न ही कंबल की व्यवस्था की और न ही पैसे दिए. इससे पार्टी के साथ मेरी छवि भी खराब हो रही है.