बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर में अतिरिक्त दहेज की लगातार मांग को लेकर ससुरालियों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. ससुराल वाले शादी के बाद से ही महिला से दहेज की मांग कर रहे थे. ससुराल वाले छह वर्षों से महिला का उत्पीड़न लगातार कर रहे थे. पीड़ित परिवार ने बेटी की हत्या की शिकायत मीरगंज तहसील समाधान में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से की है.
मृतका के पिता ओमप्रकाश ने समाधान दिवस में शिकायत करके बताया
पुत्री विमलेश का विवाह 6 वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के लगभग 8 लाख रुपये दहेज देकर खुशी-खुशी गनेशपुर निवासी राम स्वरूप के पुत्र जितेन्द्र पाल के साथ किया था. कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन कुछ समय बाद उसका पति जितेन्द्र और परिवार के ससुर रामस्वरूप सास राजकुमारी, ननंद विनीता, देवर सुरेंद्र और अशोक दहेज लाने का दबाव बनाने लगे और मारपीट करने लगे थे.
ओमप्रकाश ने बताया कि उसी गांव के अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर बेटी के शव की फोटो डाली गई तो 18 नवम्बर शाम 7 बजे परिवार के लोगों को पता चला कि विपक्षीगण द्वारा उनकी पुत्री विमलेश को मार दिया गया है. ससुराल वालों ने बिना बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया और सारे साक्ष मिटा दिए गए. बेटी के तीन नाबालिक बच्चे भी हैं. मृतका के शव की फोटो में गले पर गंभीर चोटों के निशान थे.
पुलिस मृतक महिला के पिता की तहरीर पर गांव जाकर जांच करेंगी ,आरोप पाए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी .
-अरविंद सिंह चौहान,थानाध्यक्ष शाह