ETV Bharat / state

पति ने डांटा तो पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम, जानें फिर क्या हुआ... - बरेली समाचार

बरेली संजय नगर में पति के डांटने (scolding) से नाराज पत्नी ने तेजाब (Acid) पी लिया, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दरवाजा देरी से खोलने पर पति ने पत्नी को डांटा था.

woman drank acid in bareilly  बरेली में महिला ने पिया तेजाब  संजय नगर में तेजाब पीने से महिला की मौत  Woman dies after drinking acid in Sanjay Nagar  woman died after drinking acid in bareilly  woman dies after drinking acid in Baradari police station area  बारादरी थाना क्षेत्र में तेजाब पीने से महिला की मौत  woman drinking acid after husband scolding  पति के डांटने पर महिला ने पिया तेजाब  बरेली समाचार  bareilly news
बारादरी थाना
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:08 AM IST

बरेलीः जिले में पत्नी को पति द्वारा डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में आकर बाथरूम में रखा तेजाब (Acid) पी लिया. तेजाब पीने से महिला की हालत खराब हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरावाजा देर से खोलने पर हुआ विवाद
बारादरी थाना (Baradari police station) क्षेत्र के संजय नगर निवासी सुनील कुमार के पिता डालचंद की कुछ दिन पहले लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. सुनील अपने पिता की अस्थियों को लेकर हरिद्वार विसर्जन करने गया हुआ था. जब वह लौट कर देर रात वापस घर आया तो उसकी पत्नी सुमन (36) दरवाजा बंद कर गहरी नींद में सो रही थी. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो सुनील गुस्से से आग बबूला हो गया. बताया जा रहा है कि लगभग 20 मिनट बाद सुमन की नींद खुली और फिर दरवाजा खोला. काफी देर बाद दरवाजा खोलने से नाराज सुनील ने सुमन की जमकर फटकार लगाई.

इलाज के दौरान हुई मौत
दोनों में काफी देर तक कहासुनी होती रही. पति के साथ फटकार के बाद नाराज सुमन रात में ही बाथरूम में चली गई और बोतल में रखा तेजाब पी लिया. तेजाब पीने से हालत खराब होने के बाद सुमन को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान सुमन की मौत हो गई. सुमन की मौत के बाद प्रेम नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तेजाब पीने के पीछे की सही वजह जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Aligarh Hooch Tragedy : पढ़िए अलीगढ़ शराब कांड की पूरी कहानी


पति ने लगाई पोस्टमार्टम न करने की गुहार
पति सुनील कुमार पत्नी सुमन की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम करा नहीं चाह रहा था. पहले तो उसने मौके पर पहुंची पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की बात कही, पर जब वह नहीं माने तो उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह से भी पत्नी का पोस्टमार्टम ना कराने की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने उसे समझा कर पोस्टमार्टम कराने को राजी कर महिला का पोस्टमार्टम कराया.

बरेलीः जिले में पत्नी को पति द्वारा डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में आकर बाथरूम में रखा तेजाब (Acid) पी लिया. तेजाब पीने से महिला की हालत खराब हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरावाजा देर से खोलने पर हुआ विवाद
बारादरी थाना (Baradari police station) क्षेत्र के संजय नगर निवासी सुनील कुमार के पिता डालचंद की कुछ दिन पहले लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. सुनील अपने पिता की अस्थियों को लेकर हरिद्वार विसर्जन करने गया हुआ था. जब वह लौट कर देर रात वापस घर आया तो उसकी पत्नी सुमन (36) दरवाजा बंद कर गहरी नींद में सो रही थी. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो सुनील गुस्से से आग बबूला हो गया. बताया जा रहा है कि लगभग 20 मिनट बाद सुमन की नींद खुली और फिर दरवाजा खोला. काफी देर बाद दरवाजा खोलने से नाराज सुनील ने सुमन की जमकर फटकार लगाई.

इलाज के दौरान हुई मौत
दोनों में काफी देर तक कहासुनी होती रही. पति के साथ फटकार के बाद नाराज सुमन रात में ही बाथरूम में चली गई और बोतल में रखा तेजाब पी लिया. तेजाब पीने से हालत खराब होने के बाद सुमन को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान सुमन की मौत हो गई. सुमन की मौत के बाद प्रेम नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तेजाब पीने के पीछे की सही वजह जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Aligarh Hooch Tragedy : पढ़िए अलीगढ़ शराब कांड की पूरी कहानी


पति ने लगाई पोस्टमार्टम न करने की गुहार
पति सुनील कुमार पत्नी सुमन की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम करा नहीं चाह रहा था. पहले तो उसने मौके पर पहुंची पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की बात कही, पर जब वह नहीं माने तो उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह से भी पत्नी का पोस्टमार्टम ना कराने की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने उसे समझा कर पोस्टमार्टम कराने को राजी कर महिला का पोस्टमार्टम कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.