बरेली: यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर बरेली जिले से सामने आई है, जहां दहेज लोभियों ने घर की बहू को हमेशा के लिए दुनिया से विदा कर दिया. जिले के इज्जतनगर में रिटायर्ड इंस्पेक्टर की बहू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
खुदकुशी या हत्या?
जिले के आशोक नगर में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. मृतका के सास ससुर पीलीभीत के बीसलपुर किसी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. घर में बहू और बेटा था. तभी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उसी दौरान पति अपने ऑफिस के लिए चला गया और बहू ने दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर खुदकशी कर ली.
दहेज में कार न मिलने पर कर दी हत्या-मृतका के पिता
मृतका के पिता ने उसके पति सहित ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है. पिता का आरोप है कि दामाद दहेज में कार न देने पर बेटी को प्रताड़ित करता था. कार न मिलने से खफा ससुरालियों ने उसकी बेटी की जान ले ली. वहीं पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि ये मामला हत्या का है या आत्महत्या का.