बरेली: जिले के मीरगंज में रविवार को डिलीवरी के लिए अस्पताल आई महिला की मौत हो गई. महिला का बच्चा भी पेट में ही मर गया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला को बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो रहा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
मामला मीरगंज के गांव बलेही पहाड़पुरा का है. भगवानदास की पत्नी सोनी गर्भवती थी. रविवार को उन्हें प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन डिलीवरी के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने महिला को देखा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. महिला का शव कई घंटों तक स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा.
इतना ही नहीं, महिला का बच्चा भी पेट में ही मर चुका था. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला सोनी की मृत्यु बहुत अधिक रक्त स्राव के कारण हुई है. महिला अस्पताल में मृत अवस्था में ही आई थी. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है, इसलिए पुलिस को सूचित किया गया है.