बरेली: दशहरा के पहले योगी सरकार ने 62 हजार महिलाओं को पेंशन का तोफहा दिया है. महिला कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली विधवा पेंशन छह महीने से नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से विधवा महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. मंडल में सबसे ज्यादा विधवा पेंशन के 64 हजार लाभार्थी बरेली में हैं, जिनके खातों में 18 करोड़ 15 लाख 14 हजार विधवा पेंशन भेजी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: RSS ने वृक्षारोपण कर मनाई गांधी जयंती, लोगों को किया जागरूक
जानिए किस जिले में भेजी गई सबसे ज्यादा राशी
पेंशन के रूप में हर महीने विधवा महिलाओं को 500 रुपये दिए जाते हैं. बरेली में सबसे ज्यादा 18 करोड़ 12 लाख 14 हजार की राशि खाते में स्थानांतरित की गई है. शाहजहांपुर में लाभार्थियों के खातों में 15 करोड़ 90 लाख 6 हजार पेंशन भेजी गई है. वहीं बदायूं जिले में कुल लाभार्थी के खातों में 12 करोड़ 62 लाख 60 हजार राशि भेजी गई है. पीलीभीत में 6 करोड़ 41 लाख 8 हजार रुपये की राशि भेजी गई है.
जानिए क्या कहा अधिकारी ने
जिला प्रोवेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि ज्यादातर लाभार्थियों के खाते में पेंशन की राशि स्थानांतरित कर दी गई है, जो बचे हुए लाभार्थी हैं उन्हें भी जल्द भेज दी जाएगी. मंडल में सबसे ज्यादा विधवा पेंशन के लाभार्थी बरेली में हैं, जहां छह महीने की एक साथ विधवा पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई है.