बरेली: जिले के मीरगंज में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल होने पर प्रमुख समाजसेवी रविन्द्र कुमार गंगवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अवैध हथियारों के वायरल फोटो को ट्वीट कर इस मामले में सूचित किया था. इसके बाद दबंगों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित रविंद्र कुमार गंगवार ने बरेली एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों से परेशान होकर जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, तहरीर के आधार पर मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नगरिया सादात के निवासी ग्राम प्रधान शिव कुमार और उनके पुत्र हर्षित कुमार ने लोगों को डराने, धमकाने और अपनी दबंगई दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अपने फोटो वायरल किए थे. दबंग इसमें अवैध हथियार और लाइसेंसी हथियारों के साथ नुमाइश करते नजर आ रहे थे.
इसे भी पढ़े-सहारनपुर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार
बरेली मढ़ीनाथ थाना सुभाष नगर निवासी प्रमुख समाजसेवी रविन्द्र कुमार गंगवार ने अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल करने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दी. उन्होंने आरोप लगाया है कि दबंग किस्म के लोग हथियार भी सप्लाई करते हैं. इसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मीरगंज थाने को इस सबंध में आदेश दिया है.
पुलिस ने दबंगों को पकड़ लिया और बिना छानबीन, जांच पड़ताल और हथियारों के लाइसेंस चेक किए बगैर ही उन्हें छोड़ दिया. आरोप है कि पुलिस ने मामले को निपटाने की कोशिश की. इसके बाद पीड़ित रविंद्र कुमार गंगवार ने बरेली एसएसपी से जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की.