बरेली : बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल के खिलाफ नवादावन गांव के लोग धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि बीती 1 मार्च को विधायक से गांव के ही युवक ने विकास कार्य को लेकर सवाल पूछ लिया था जिस पर विधायक ने पद की गरिमा को त्याग युवक से अभद्र भाषा में बात की थी.
गांव वालों का कहना है कि विधायक गांव में आकर उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दें वरना वे उनके खिलाफ ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे. बता दें कि श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक है. इस विधानसभा क्षेत्र में नवादबन गांव भी आता है.
दरअसल बीती एक मार्च को गांव में ही पंचायत के द्वारा विधायक श्याम बिहारी लाल ने सरकार के द्वारा किए विकास कार्य के बारे में ग्रामीणों को अवगत करा रहे थे. इस बीच लोगों ने अपने गांव के विकास कार्य के बारे में विधायक जी से पूछा तो विधायक जी आग बबूला हो गए और ग्रामीणों से भिड़ गए और अनाप-शनाप कहने लगे.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जो विकास कार्य नहीं हुए हैं वह जल्द से जल्द पूरे किए जाएं. उनका कहना है कि गांव में मुख्य सड़क को छोड़कर अन्य रास्तों पर गड्ढे बने हुए हैं और गड्ढों में जलभराव है, जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है.