बरेली: देहात क्षेत्र में इन दिनों रहस्यमयी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बुखार के बाद अचानक हो रहीं मौतें भी लोगों में डर पैदा कर रही हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि डेंगू से लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं सीएमओ का कहना है कि अब तक किसी रहस्यमयी बुखार की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. यह सिर्फ एक अफवाह है.
बरेली के गांव मजनूपुर और तिलियापुर गांव में रहस्यमयी बुखार अपने पैर पसार चुका है. स्थानीय लोग अनजाने बुखार के डर में जीने को मजबूर हो रहे हैं. गांव के गरीब लोग घर में ही अपने बच्चों, परिजनों का इलाज करा रहे हैं. हालांकि ग्रामीण मोहम्मद अजहर का कहना है कि गांव में डेंगू तेजी से फैला है. इससे लगभग 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर सीएमओ से मुलाकात की, लेकिन सीएमओ ने कहा कि गांव में डेंगू का एक ही पॉजिटिव मामला सामने आया है. मोहम्मद अजहर ने कहा कि गांव में जितनी मौतें हुई हैं, डॉक्टरों ने बताया कि सभी मौतें डेंगू से हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम को जब यह जानकारी हुई कि गांव में अनजाने बुखार का जाल फैला है, तो निरीक्षण के लिए टीम जरूर गई, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी कर वापस लौट आई. लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति भी नाराजगी है.
इस मामले पर सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला का कहना है कि जैसे ही बुखार की जानकारी हुई तत्काल टीम भेजी गई थी, लेकिन अब तक किसी रहस्यमयी बुखार की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. यह सिर्फ एक अफवाह है. सीएमओ विनीत शुक्ला का यह भी कहना है कि जिन 18 लोगों की गांव में मौत हुई है. उन लोगों की मौत का कारण पता कर रहे हैं. उसके अलावा सीएमओ ने यह भी बताया कि गांव में लोगों की डेंगू, मलेरिया और कोरोना की जांच भी कराई गई थी, जो निगेटिव आई है.