बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के भीकमपुर में गुरुवार को एक सिपाही की बाइक से बच्ची को टक्कर लग गई. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-मॉल में सिपाही की पिटाई का मामला, मॉल के मैनेजर समेत कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि सिपाही डाक देने नवाबगंज जा रहा था. विक्रमपुर गांव में उसकी बाइक से एक बच्ची को मामूली टक्कर लग गई. जिससे गांव वाले आक्रोशित हो गए और सिपाही की पिटाई कर दी. इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं संबंधित आरोपियों की तलाश जारी है.