बरेली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक सिपाही को थप्पड़ मार रहे हैं. बैंक के कर्मचारी और सिपाही की बाइक आपस में टकरा गई थी. उसके बाद हुई कहासुनी में सेंट्रल जेल के सिपाही को बैंक कर्मी और कुछ लोगों ने थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. उससे माफी मंगवाई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला कोतवाली नगर इलाके का है, जहां दो लोगों की आपस में मोटरसाइकिल टकरा गईं, जिसपर एक शख्स ने दूसरे पर रौब दिखाने की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक, जेल के बंदी रक्षक (जेल के सिपाही) की युवकों ने पिटाई की. ये वाकया बरेली के डीएम आवास से चंद कदम की दूरी का है. बाइक की टक्कर से नाराज प्राइवेट बैंक के कर्मचारी के साथियों ने जमकर सिपाही पर हाथ साफ किया. इतना ही नहीं, वहां उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया. इसके बाद उसे पैर छूकर माफी मांगने को कहा गया. सिपाही के माफी मांगने के बाद उसे छोड़ा.
दोनों पक्ष कोतवाली नगर के चौकी चौराहा पर पहुंचे थे, लेकिन आपसी सहमती के बाद दोनों में समझौता हो गया. किसी तरह की शिकायत दोनों में से किसी ने नहीं की है.
रविन्द्र कुमार,एसपी सिटी,बरेली