ETV Bharat / state

बरेली: चार माह पहले हुए झगड़े में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, सीओ से न्याय की गुहार - बरेली की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चार माह पहले हुए झगड़े में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिजनों ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:57 PM IST

बरेली: जिला के रत्ना चुन्नीलाल गांव निवासी शब्बीर अली के बेटे आसिफ को चार माह पहले हुए झगड़े में सिर पर गंभीर चोट लगी थी. तभी से वह कोमा में है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आरोप है कि उसे भीकमपुर अलीनगर निवासी सद्दाम, सद्दीक मुल्लाजी, फैयाज व भूरा ने लाठी-डंडे से जमकर पीटी था.

मामले में पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. शनिवार को पीड़ित परिजन क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के पास शिकायत लेकर पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. मामला जिले के भोजीपुरा थाने का है.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई. शुक्रवार को पीड़ित के माता-पिता नवाबगंज क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार के पास शिकायत लेकर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

वहीं क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की धारा में बदलाव किया जाएगा. साथ ही जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

बरेली: जिला के रत्ना चुन्नीलाल गांव निवासी शब्बीर अली के बेटे आसिफ को चार माह पहले हुए झगड़े में सिर पर गंभीर चोट लगी थी. तभी से वह कोमा में है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आरोप है कि उसे भीकमपुर अलीनगर निवासी सद्दाम, सद्दीक मुल्लाजी, फैयाज व भूरा ने लाठी-डंडे से जमकर पीटी था.

मामले में पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. शनिवार को पीड़ित परिजन क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के पास शिकायत लेकर पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. मामला जिले के भोजीपुरा थाने का है.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई. शुक्रवार को पीड़ित के माता-पिता नवाबगंज क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार के पास शिकायत लेकर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

वहीं क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की धारा में बदलाव किया जाएगा. साथ ही जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.