बरेली: मीरगंज से हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे कांवड़ियों से भरी डीसीएम को रामपुर में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद रोड पर भीषण जाम लग गया.
कैसे हुआ हादसा
- मामला रामपुर के शहनाद नगर का है, जहां ओवरब्रिज पर एक ट्रक ने कांवड़ियों की गाड़ी को टक्कर मार दी.
- टक्कर में डीसीएम चला रहे राजेश गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
- हादसे के बाद पुल पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा.
- थाना प्रभारी अमर सिंह ने घायलों को जिला अस्पतला में भर्ती कराया. वहीं तीन को बरेली रेफर कर दिया गया.
- गुस्साएं कांवड़ियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया.
- थाना प्रभारी अमर सिंह ने पुलिस प्रशासन को ट्रक चालक की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.