बरेली : शहर के एक बड़े व्यापारी की 16 साल की बेटी स्कूल वैन से पढ़ने जाती थी. वैन चालक ने किशोरी के साथ छेड़खानी कर दी. डरी-सहमी 11वीं की छात्रा ने वैन चालक की हरकतों से परेशान होकर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद व्यापारी ने वैन चालक के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छात्रा शहर के नामी स्कूल में 11वीं में पढ़ती है. पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक रोजाना की तरह वह मंगलवार को वैन में स्कूल जा रही थी. इस दौरान छात्रा को अकेला देखकर वैन के चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी. छात्रा पिछले 1 महीने से इसी वैन से स्कूल जाती है और फिर लौटकर आती है. मंगलवार को स्कूल से लौटकर जब छात्रा घर पहुंची तो वह काफी घबराई हुई थी. अनहोनी की आशंका पर परिजन उससे पूछताछ करने लगे. इसके बाद छात्रा ने वैन चालक की करतूत बता दी. बताया कि वैन चालक नवनीत ने उसके साथ पूरे रास्ते में अश्लील हरकत की. आरोप है कि वैन चालक ने मम्मी-पापा को बिना बताए घर से रुपए लाने की भी बात कही. किसी को छेड़खानी के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
छात्रा के पिता की तहरीर पर प्रेम नगर थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी वैन ड्राइवर नवनीत की तलाश शुरू कर दी गई है. प्रेम नगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि स्कूल वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बरेली में खेत में मिला नवजात बच्ची का शव