ETV Bharat / state

बरेली में हिंदू संगठनों का हंगामा, हिंदुओं के ईसाई धर्म की आराधना करने पर बवाल

बरेली में रविवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने हंगामा कर दिया. हिंदुओं के ईसाई धर्म की प्रार्थना करने पर संगठन के लोगों में आक्रोश है. हिंदू संगठन के लोगों ने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:06 PM IST

बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ईसाई धर्म की आराधना करने को लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया. उनका का आरोप है कि यहां पर धर्मांतरण किया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

हिंदू संगठनों के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू समाज (Ruckus of Hindu organizations in Bareilly) के लोगों को धर्म के प्रति नफरत पैदा करवाई जा रही है और ईसाई धर्म की तरफ प्रेरित किया जा रहा था. वहीं, आराधना कर रहे लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से प्रभु की आराधना करते हैं और कोई धर्म परिवर्तन नहीं होता है.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बंसी नगला स्थित चर्च में हिंदू समाज के सैकड़ों अपनी मर्जी से ईसाई धर्म की प्रार्थना करते हैं. हिंदू धार्मिक किताबों को पढ़कर भजन करते हैं. इसी के चलते रविवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने चर्च में धर्मांतरण कराने आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हिंदू संगठनों के लोगों का आरोप है कि घर में बने चर्च में हिंदू धर्म के प्रति लोगों को भड़काया जाता है. इन लोगों को इसाई धर्म की तरफ प्रेरित कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि यहां धर्मांतरण भी कराया जाता है. हिंदू संगठन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. हिंदू संगठन (Hindu organizations in Bareilly) के पंडित केके शंखधार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बंसी नगला के एक मकान में हिंदू धर्म के लोगों को भड़काया जा रहा है. हिंदुओं को ईसाई धर्म की तरफ प्रेरित किया जाता है. हिंदुओं को ईसाई धर्म के गुणगान कर उनकी प्रार्थना कराई जाती है.

मीडिया से बात करते हिंदूवादी नेता पंडित केके संखवार

पढ़ें- नमाज पढ़ने गया था युवक, पड़ोसी के घर में मिला शव


जिला मंत्री राष्ट्रीय योगी सेना हिमांशु पटेल बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बंसी नगला के एक बंद मकान में धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा है, जहां पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे और यह लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहे थे. यहां पर हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें बताई जाती हैं. सुनीता मौर्या ने कहा कि कुछ महिलाएं वहां पर ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रही थी. वहीं, हिंदू संगठन (Uproar of Hindu organizations in Bareilly) के लोग अचानक घुस आए और उनके साथ अभद्रता कर बाइबिल छीन ली. उन्होंने कहा कि वहां पर धर्म परिवर्तन नहीं होता है.

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ ईसाई धर्म का कार्यक्रम चल रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को थाने बुलाया गया और अभी तक पता चला है कि यह लोग लंबे समय से वहां पर प्रार्थना करते हैं. धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं है.


पढ़ें- बरेली जोन में धर्मांतरण कराने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक 115 आरोपी भेजे गए जेल

बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ईसाई धर्म की आराधना करने को लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया. उनका का आरोप है कि यहां पर धर्मांतरण किया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

हिंदू संगठनों के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू समाज (Ruckus of Hindu organizations in Bareilly) के लोगों को धर्म के प्रति नफरत पैदा करवाई जा रही है और ईसाई धर्म की तरफ प्रेरित किया जा रहा था. वहीं, आराधना कर रहे लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से प्रभु की आराधना करते हैं और कोई धर्म परिवर्तन नहीं होता है.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बंसी नगला स्थित चर्च में हिंदू समाज के सैकड़ों अपनी मर्जी से ईसाई धर्म की प्रार्थना करते हैं. हिंदू धार्मिक किताबों को पढ़कर भजन करते हैं. इसी के चलते रविवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने चर्च में धर्मांतरण कराने आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हिंदू संगठनों के लोगों का आरोप है कि घर में बने चर्च में हिंदू धर्म के प्रति लोगों को भड़काया जाता है. इन लोगों को इसाई धर्म की तरफ प्रेरित कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि यहां धर्मांतरण भी कराया जाता है. हिंदू संगठन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. हिंदू संगठन (Hindu organizations in Bareilly) के पंडित केके शंखधार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बंसी नगला के एक मकान में हिंदू धर्म के लोगों को भड़काया जा रहा है. हिंदुओं को ईसाई धर्म की तरफ प्रेरित किया जाता है. हिंदुओं को ईसाई धर्म के गुणगान कर उनकी प्रार्थना कराई जाती है.

मीडिया से बात करते हिंदूवादी नेता पंडित केके संखवार

पढ़ें- नमाज पढ़ने गया था युवक, पड़ोसी के घर में मिला शव


जिला मंत्री राष्ट्रीय योगी सेना हिमांशु पटेल बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बंसी नगला के एक बंद मकान में धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा है, जहां पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे और यह लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहे थे. यहां पर हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें बताई जाती हैं. सुनीता मौर्या ने कहा कि कुछ महिलाएं वहां पर ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रही थी. वहीं, हिंदू संगठन (Uproar of Hindu organizations in Bareilly) के लोग अचानक घुस आए और उनके साथ अभद्रता कर बाइबिल छीन ली. उन्होंने कहा कि वहां पर धर्म परिवर्तन नहीं होता है.

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ ईसाई धर्म का कार्यक्रम चल रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को थाने बुलाया गया और अभी तक पता चला है कि यह लोग लंबे समय से वहां पर प्रार्थना करते हैं. धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं है.


पढ़ें- बरेली जोन में धर्मांतरण कराने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक 115 आरोपी भेजे गए जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.