बरेली: पुलिस लाइन बरेली में तैनात एक सिपाही को ठगों ने अपना शिकार बनाते हुए 5,12,500 रुपए ठग लिए. ठगों ने सिपाही को पहले पैसे कमाने का लालच देकर उसके खाते में पैसे भी भेजें और जब सिपाही को विश्वास होने लगा तो उसके बाद ₹512500 ठगों के खाते में डाल दिए. जब कुछ भी पैसा वापस नहीं आया तब सिपाही को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
बरेली की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नितिन कुमार ने ऑनलाइन सोशल साइट के माध्यम से एक्स्ट्रा इनकम करने का प्लान बनाया, जिसके बाद सिपाही नितिन कुमार ने सोशल साइट पर ऑनलाइन एक वेबसाइट पर ट्रेडिंग कराई. इसके बाद ठग ने दो अलग-अलग टास्क देकर सिपाही नितिन कुमार से पहले अपने खाते में ₹1000 जमा कराए और ट्रेडिंग करने के बाद सिपाही को 1300 रुपए वापस उसके खाते में भेज दिए, जब उसके बाद सिपाही नितिन कुमार के खाते में 1000 के बदले ₹1300 वापस आ गए तो उसका विश्वास बढ़ गया. अधिक कमाई के चक्कर में सिपाही ने फिर से ₹1000 ठग के खाते में भेजे. जहां दोबारा उसको ₹10400 खाते में आ गए. इसके बाद सिपाही नितिन कुमार को ठग ने अपने झांसे में लेते हुए उसे विश्वास दिला दिया कि जितना अधिक पैसा लगाएंगे उतनी अधिक आय होगी.
बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नितिन कुमार को ठगों ने अपने झांसे में ले लिया और उसके बाद एक मोटी रकम सिपाही ने ठगों के खाते में जमा कर दी. इसके बाद ठग ने रकम को वापस करने के बदले टैक्स के रूप में ₹150000 जमा करने को कहा. विश्वास में आए सिपाही नितिन कुमार ने डेढ़ लाख रुपए भी जमा कर दिए. इस तरह से सिपाही ने ₹512500 ठगों के खाते में जमा कर दिए और जब रुपए वापस नहीं आए तब सिपाही नितिन कुमार को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ. ठगी का अहसास होने के बाद सिपाही नितिन कुमार ने आरोपी के खिलाफ बरेली के कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. जहां पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बरेली शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम ने बताया कि एक सिपाही को ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा लगाकर मोटा मुनाफे का झांसा देकर ठगी का मामला आया है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस विवेचना कर रही है. साथ ही हिमांशु निगम ने कहा कि लोगों को सावधान रहना चाहिए और ऑनलाइन या सोशल साइट के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे नहीं ट्रांसफर करने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में युवक को पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा, वीडियो वायरल