बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने डोर-टू-डोर प्रचार शुरू कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बरेली फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर भाजपा का प्रचार किया. वहीं, आज उन्होंने शहर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. नड्डा ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वालों पर मुकदमा वापस करने की सिफारिश की थी. जो जेल में सजा काट रहे हैं, उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ा रहे हैं विपक्षी दल को बताना चाहिए कि वह यह दोस्ती क्यों निभा रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर से बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. उन्होंने फरीदपुर में घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी प्रोफेसर श्याम बिहारी के पक्ष में प्रचार किया और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील भी की थी. जेपी नड्डा ने फरीदपुर के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लोगों के सामने रखा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो भी वादे किए थे, उनको पूरा किया है.
जेपी नड्डा शुक्रवार रात एक प्राइवेट होटल में ठहरने के बाद आज बरेली शहर की जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की. नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. प्रदेश में योगी सरकार ने विकास की गंगा बहाई है और हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर दोबारा सरकार बनाएं.
उन्होंने मंडल के सभी पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख मतदाताओं के साथ इन्वर्टीज यूनिवर्सिटी में बैठक की और विधानसभा चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर चर्चा की.
जेपी नड्डा ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वालों पर मुकदमा वापस करने की सिफारिश की थी, जो जेल में सजा काट रहे उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ा रहे हैं विपक्षी दल को बताना चाहिए कि वह यह दोस्ती क्यों निभा रहे हैं. सपा के राज्य में जाति विशेष की चिंता रहती थी, लेकिन योगी जी को सबका साथ, सबका विकास और सबका साथ हुआ. सपा के समय में कमजोर लोगों के मकानों पर कब्जे होते थे. आज बहु-बेटियां इज्जत के साथ घूम सकती हैं. आज माफिया जेल में हैं.
यह भी पढ़ें: जिन्होंने दंगा कराया सपा ने उन्हीं को दे दिया टिकट : सीएम योगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 1 जनवरी 2008 को रामपुर में crpf कैंप पर हमला हुआ था. इसमें 7 जवान शहीद हुए थे. इसमें लश्करे तैयबा का हाथ था. क्या ये सच्चाई नहीं है कि बतौर मुख्यमंत्री आतंकवादियों के केस को विड्रॉ किया. उनको छुड़ाने का काम किया. अगर रक्षक भक्षक बन जाए तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को छोड़ना छोटी घटना नहीं है. कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया, जिसमें सजा हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप