ETV Bharat / state

आला हजरत एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दिखाई हरी झंडी - बरेली न्यूज

रविवार को आला हजरत ट्रेन को बरेली से आधुनिक कोच के साथ रवाना किया गया. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप व बरेली महानगर के मेयर उमेश गौतम भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:21 AM IST

बरेली : इंडियन रेलवे की तरफ से लगातार सभी मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हाईटेक बनाने के लिए कार्य तीव्र गति से जारी है. अधिकांश मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में अत्याधुनिक तकनीकी से लैस आधुनिक कोच लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को बरेली से भी आला हजरत एक्सप्रेस में आधनिक कोच लगाकर गुजरात के भुज के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर आला हजरत ट्रेन को बरेली से रवाना किया. आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर डॉ. उमेश गौतम और डीआरएम तरूण प्रकाश ने भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली जंक्शन रेलवे पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि आधुनिक कोचों के साथ आला हजरत (04321) स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मुरादाबाद मंडल से डीआरएम तरूण प्रकाश, एडीआरएम समेत तमाम अधिकारी रात करीब 2:30 बजे ही जंक्शन पहुंच गए थे. केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार व आंवला सांसद के पहुंचने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. इससे पहले डीआरएम तरूण प्रकाश ने ट्रेन में बैठे यात्रियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली. ट्रेन में उन्होंने पूछा कि इस ट्रेन में बैठने पर उन्हें आराम मिल रहा है या नहीं. बता दें कि उत्कृष्ट रैक की जानकारी के लिए कैरिज एंड वैगन विभाग की तरफ से एक बड़ा फ्लैक्स भी लगाया गया था, जिसमें कोच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थीं.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
रेलगाड़ी के रवाना होने के बाद केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार और अधिकारियों ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण भी किया. जंक्शन पर एस्कलेटर के कार्यों का भी मंत्री ने अवलोकन किया. अतिथियों और मंडल के रेल अधिकारियों ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं से जुड़े चल रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही सभी बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने के बारे में दिशा-निर्देश भी दिए गए.

हम आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक बीते दो वर्षों में 400 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया जा रहा है. रेलवे की कुल 640 रैक को अपग्रेड करने की योजना है. आपको बता दें कि बरेली से रवाना होने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का रैक हरिद्वार में अपग्रेड कराया गया था.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
उत्कृष्ट कोच में मिलने वाली सुविधाएं

बेहतर रोशनी के लिए इन कोच में जहां एलईडी लाइटिंग रहेगी वहीं बदबू रहित शौचालय, वॉशरूम में एंटी-स्किड टाइलिंग, जल संरक्षण के लिए शौचालय में दोहरी फ्लश वाल्व (1.5 लीटर और 4 लीटर), ट्रेन टाइम टेबल, कोच इंडिकेशन बोर्ड, गैंगवे में डस्टबिन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल दीवार घड़ी, एक्रिलिक मोबाइल एडाप्टर, अधिक आरामदायक सीटें, बड़े आकार का दर्पण, प्रत्येक कोच में अग्निशमन यंत्र, नई सीढ़ी पेंट्री कार में स्टेनलेस स्टील पैनलिंग, बीएलडीसी पंखे आदि समेत कुल 30 सुविधाओं का लाभ ले सकते है.

बरेली : इंडियन रेलवे की तरफ से लगातार सभी मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हाईटेक बनाने के लिए कार्य तीव्र गति से जारी है. अधिकांश मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में अत्याधुनिक तकनीकी से लैस आधुनिक कोच लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को बरेली से भी आला हजरत एक्सप्रेस में आधनिक कोच लगाकर गुजरात के भुज के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर आला हजरत ट्रेन को बरेली से रवाना किया. आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर डॉ. उमेश गौतम और डीआरएम तरूण प्रकाश ने भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली जंक्शन रेलवे पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि आधुनिक कोचों के साथ आला हजरत (04321) स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मुरादाबाद मंडल से डीआरएम तरूण प्रकाश, एडीआरएम समेत तमाम अधिकारी रात करीब 2:30 बजे ही जंक्शन पहुंच गए थे. केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार व आंवला सांसद के पहुंचने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. इससे पहले डीआरएम तरूण प्रकाश ने ट्रेन में बैठे यात्रियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली. ट्रेन में उन्होंने पूछा कि इस ट्रेन में बैठने पर उन्हें आराम मिल रहा है या नहीं. बता दें कि उत्कृष्ट रैक की जानकारी के लिए कैरिज एंड वैगन विभाग की तरफ से एक बड़ा फ्लैक्स भी लगाया गया था, जिसमें कोच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थीं.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
रेलगाड़ी के रवाना होने के बाद केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार और अधिकारियों ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण भी किया. जंक्शन पर एस्कलेटर के कार्यों का भी मंत्री ने अवलोकन किया. अतिथियों और मंडल के रेल अधिकारियों ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं से जुड़े चल रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही सभी बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने के बारे में दिशा-निर्देश भी दिए गए.

हम आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक बीते दो वर्षों में 400 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया जा रहा है. रेलवे की कुल 640 रैक को अपग्रेड करने की योजना है. आपको बता दें कि बरेली से रवाना होने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का रैक हरिद्वार में अपग्रेड कराया गया था.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
उत्कृष्ट कोच में मिलने वाली सुविधाएं

बेहतर रोशनी के लिए इन कोच में जहां एलईडी लाइटिंग रहेगी वहीं बदबू रहित शौचालय, वॉशरूम में एंटी-स्किड टाइलिंग, जल संरक्षण के लिए शौचालय में दोहरी फ्लश वाल्व (1.5 लीटर और 4 लीटर), ट्रेन टाइम टेबल, कोच इंडिकेशन बोर्ड, गैंगवे में डस्टबिन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल दीवार घड़ी, एक्रिलिक मोबाइल एडाप्टर, अधिक आरामदायक सीटें, बड़े आकार का दर्पण, प्रत्येक कोच में अग्निशमन यंत्र, नई सीढ़ी पेंट्री कार में स्टेनलेस स्टील पैनलिंग, बीएलडीसी पंखे आदि समेत कुल 30 सुविधाओं का लाभ ले सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.