ETV Bharat / state

बरेलीः कायाकल्प के कार्याक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री, लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

यूपी के बरेली में शनिवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार कायकल्प के तहत हो रहे एक कार्यक्रम में पहुंचे. मंत्री ने गांव में होने वाले कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं उन्होंने कहा कि वह 15 से 20 दिन बाद आकर शिक्षा की क्वालिटी का आकलन करेंगे.

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 6:57 PM IST

etv bharat
कायाकल्प के तहत हुआ कार्याक्रम का आयोजन.

बरेलीः मीरगंज के गांव बहरोली में शनिवार को पहुंचे केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा के साथ फीता काटकर पुस्तकालय का लोकार्पण किया. दरअसल मीरगंज के गांव बहरोली में पंचायत भवन को पुस्तकालय बनाया गया है, जिसमें पीसीएस और आईएएस की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. मंत्री यहां कायाकल्प के तहत हो रहे एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.

कायाकल्प के तहत हुआ कार्याक्रम का आयोजन.

स्कूलों में की गई है अच्छी व्यवस्था
मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र में सुपरवाइजर राखी गुप्ता के साथ बच्चे को खीर खिलाई. प्रधान प्रतिनिधि अशोक मोहन ने मंत्री को बताया कि छात्रों की सुरक्षा के लिए तीनों स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. रसोई घर में मिड-डे-मील के झूठे बर्तन साफ करने को टंकी लगाई है. स्कूल के बच्चों को हाथ धोने के लिए भी टंकी लगाई गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 दिन बाद वह दोबारा आकर सभी कार्यों का आकलन करेंगे.

जल्द बनेगी मीरगंज-सिहौर रोड
विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में 15 हजार प्राथमिक स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया है. सरकार रामराज्य की परिकल्पना पर स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर काम कर रही है. मीरगंज कस्बा की सड़कों का प्रस्ताव शासन में पहुंच गया है. इस बजट में सड़क निर्माण को राशि मिल जायेगी. मीरगंज-सिहौर रोड पर भी जल्दी काम शुरू होगा. इस कार्यक्रम का संचालन भगवान सिंह ने किया. वहीं भारी संख्या में नेता और ग्रामीण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः-बरेली में पूर्व फौजियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

बरेलीः मीरगंज के गांव बहरोली में शनिवार को पहुंचे केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने विधायक डॉ. डी. सी. वर्मा के साथ फीता काटकर पुस्तकालय का लोकार्पण किया. दरअसल मीरगंज के गांव बहरोली में पंचायत भवन को पुस्तकालय बनाया गया है, जिसमें पीसीएस और आईएएस की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. मंत्री यहां कायाकल्प के तहत हो रहे एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.

कायाकल्प के तहत हुआ कार्याक्रम का आयोजन.

स्कूलों में की गई है अच्छी व्यवस्था
मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र में सुपरवाइजर राखी गुप्ता के साथ बच्चे को खीर खिलाई. प्रधान प्रतिनिधि अशोक मोहन ने मंत्री को बताया कि छात्रों की सुरक्षा के लिए तीनों स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. रसोई घर में मिड-डे-मील के झूठे बर्तन साफ करने को टंकी लगाई है. स्कूल के बच्चों को हाथ धोने के लिए भी टंकी लगाई गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 दिन बाद वह दोबारा आकर सभी कार्यों का आकलन करेंगे.

जल्द बनेगी मीरगंज-सिहौर रोड
विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में 15 हजार प्राथमिक स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया है. सरकार रामराज्य की परिकल्पना पर स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर काम कर रही है. मीरगंज कस्बा की सड़कों का प्रस्ताव शासन में पहुंच गया है. इस बजट में सड़क निर्माण को राशि मिल जायेगी. मीरगंज-सिहौर रोड पर भी जल्दी काम शुरू होगा. इस कार्यक्रम का संचालन भगवान सिंह ने किया. वहीं भारी संख्या में नेता और ग्रामीण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः-बरेली में पूर्व फौजियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.