ETV Bharat / state

बरेलीः बिहार ले जाई जा रही 95 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने करीब 95 लाख कीमत की शराब पकड़ी है. यह शराब होली के मद्देनजर पंजाब से यूपी के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
गिरफ्तार शराब तस्कर
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 6:02 PM IST

बरेलीः थाना फतेहगंज पश्चिमी में ट्रक से ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब से भरे ट्रक को पंजाब से यूपी के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, ताकि इनके नेटवर्क का पता चल सके. अवैध शराब के दोनों तस्कर पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं.

95 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए तस्कर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से यूपी के रास्ते अवैध शराब बिहार जानी है. इसी आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने हाइवे पर आते हुए एक ट्रक को रोकना चाहा, तो ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ट्रक को छोड़कर भागने लगे. पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक की तलाशी लेकर करीब 95 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की.

यह भी पढ़ेंः-कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से सीतापुर जेल पहुंचे आजम खान

पकड़े गए लोग पंजाब के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जा रहा है. अवैध शराब के मालिक के बारे में जानकारी तस्करों के द्वारा मिल गई है. अब उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बिहार में शराब बंदी है. लिहाजा होली के मौके पर ये अवैध शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी.
-शैलेष कुमार पांडेय, एसएसपी

बरेलीः थाना फतेहगंज पश्चिमी में ट्रक से ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब से भरे ट्रक को पंजाब से यूपी के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, ताकि इनके नेटवर्क का पता चल सके. अवैध शराब के दोनों तस्कर पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं.

95 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए तस्कर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से यूपी के रास्ते अवैध शराब बिहार जानी है. इसी आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने हाइवे पर आते हुए एक ट्रक को रोकना चाहा, तो ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ट्रक को छोड़कर भागने लगे. पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक की तलाशी लेकर करीब 95 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की.

यह भी पढ़ेंः-कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से सीतापुर जेल पहुंचे आजम खान

पकड़े गए लोग पंजाब के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जा रहा है. अवैध शराब के मालिक के बारे में जानकारी तस्करों के द्वारा मिल गई है. अब उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बिहार में शराब बंदी है. लिहाजा होली के मौके पर ये अवैध शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी.
-शैलेष कुमार पांडेय, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.