बरेली: कोरोना फ्री हो चुके बरेली जिले में दो नए कोरोना के मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है. दोनों ही युवक 8 मई को मुंबई से वापस लौटे थे. आज शाम आई रिपोर्ट में दोनों ही युवकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दोनों युवक मुंबई से बरेली आए थे, जिनका बरेली में परीक्षण हुआ था. पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनको घर भेज दिया था. घर जाने के 4 दिन बाद फिर से इन युवकों का परीक्षण किया गया, जिसमें रिपोर्ट करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने तत्काल दोनों युवकों को एल-1 कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. इसके साथ ही इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. इन दोनों के परिवार वालों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित पाया गया एक युवक मीरगंज का है, जबकि दूसरा युवक सिरौली इलाके का रहने वाला है.
वहीं बुधवार को ब्रह्मपुरा के मां-बेटे की अस्पताल से छुट्टी के बाद 14 को जिला कोरोना फ्री हो गया था. बरेली में कोई भी एक्टिव केस नहीं था, लेकिन आज आई 18 लोगों की रिपोर्ट में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक 13 कोरोना केस आ चुके हैं, जिनमें एक युवक की मौत हुई है. वहीं 10 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक बार फिर दो एक्टिव केस हो गए हैं.